देखें वीडियो: जमीन पर बैठकर 30 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने दिया कॉन्सटेबल पोस्ट की परीक्षा, पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्टेडियम की तस्वीरें हुई वायरल

By आजाद खान | Published: January 2, 2023 10:41 AM2023-01-02T10:41:35+5:302023-01-02T12:05:47+5:30

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पुलिस विभाग में भारी संख्या में पुलिस की पदें खाली है। ऐसे में इसकी भर्ती के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है जिसमें केवल 1667 पदों की भर्ती के लिए 30 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है।

More than 30000 candidates appeared constable post exam sitting ground pictures Pakistan's Islamabad Stadium went viral | देखें वीडियो: जमीन पर बैठकर 30 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने दिया कॉन्सटेबल पोस्ट की परीक्षा, पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्टेडियम की तस्वीरें हुई वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @XeeshanQayyum

Highlightsपाकिस्तान के इस्लामाबाद स्टेडियम की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है। ऐसे में जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि 30 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवार स्टेडियम में बैठे परीक्षा दे रहे है। यह परीक्षा कॉन्सटेबल पोस्ट के लिए ली जा रही है जिसे लेकर दावा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्टेडियम (Islamabad Stadium) के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वहां पर कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए जमीन पर बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरे स्टेडियम के फुटेज देखाए गए है। 

वीडियो में स्टेडियम के चारो ओर और ग्राउंड में महिला और पुरुष उम्मीदवारों को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले पांच से पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पदें खाली है, ऐसे में इन पदों पर भर्ती के लिए यह भर्ती निकाली गई है। 

वीडियो में क्या दिखा है

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि इस्लामाबाद स्टेडियम में उम्मीदवारों की भारी भीड़ लगी है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि पुलिस विभाग में भर्ती के लिए स्टेडियम में करीब 30 हजार उम्मीदवार मौजूद है।

 

बता दें कि केवल स्टेडियम की सीट पर ही नहीं बल्कि स्टेडियम के ग्राउंड पर भी उम्मीदवारों को देखा गया है जो इस भर्ती की परीक्षा दे रहे है। ऐसे में वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यहां कोई मैच चल रहा है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस विभाग में कुल 1667 पदों के लिए यह भर्ती कराई गई थी जिसकी परीक्षी इस्लामाबाद स्टेडियम में कराई गई है। यह भर्ती कांस्टेबल (Constable) पद के लिए निकाली गई थी। यह परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई है जिसमें करीब 30 हजार से भी ज्यादा महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (PIDE) द्वारा जारी डेटा के अनुसार, मौजूदा माहौल में पाकिस्तान में 31 फीसदी युवा बेकार है और उनके पास कोई नौकरी नहीं है। वहीं अगर बात करेंगे बेरोजगारी की तो देश में 51 फीसदी महिलाएं ऐसी है जो बेरोजगार है। वहीं 16 फीसदी पुरुष ऐसे है जिनके पास कोई नौकरी नहीं है। आपको बता दें कि देश में मौजूदा बेरोजगारी दर 6.9 है। 

रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण से पाकिस्तान की आर्थिक हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) और कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण पाकिस्तान की आर्थिक हालक काफी नाजुक है। यही नहीं पड़ोसी देश में आए बाढ़ से भी इसकी आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ा है। 

ऐसे में इसके बाद अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास गया था और आर्थिक मदद मांगी थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान में नौकरियों की काफी दिक्कत है और यह परेशानी हर सेक्टर में है। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरियों की भारी किल्लत है। 
 

Web Title: More than 30000 candidates appeared constable post exam sitting ground pictures Pakistan's Islamabad Stadium went viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे