प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आर्थिक एवं रक्षा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। मोदी और आबे की इस मुलाकात से पहले दोनों ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में और फ्रांस के बियारित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी। आबे के साथ बैठक के बाद मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बटुल्गा से भी मुलाकात की।
05 Sep, 19 03:07 PM
रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिये भारत देगा एक अरब डालर की कर्ज सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिये उसके साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने संसाधन से भरपूर क्षेत्र के विकास के लिये एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देने की भी घोषणा की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने ‘‘सुदूर पूर्व में कार्य करो’’ (एक्ट फार ईस्ट) की नीति भी पेश की। रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के साथ गतिविधियों को मजबूत बनाने के इरादे से यह नीति लायी गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिये भारत एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देगा। मेरी सरकार पूर्व की ओर कार्य करो (एक्ट ईस्ट) की नीति पर सक्रियता से काम कर रही है। यह हमारी आर्थिक कूटनीति को एक नया आयाम देगी।’
05 Sep, 19 02:00 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के सुदूर पूर्व के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘एक्ट फार ईस्ट’ नीति की शुरुआत की
05 Sep, 19 01:48 PM
पीएम मोदी का ऐलान-फॉर ईस्ट के लिए 1 अबर डॉलर ऋण देगा भारत
05 Sep, 19 01:40 PM
पीएम मोदी ने कहा, हम 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र पर एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। हम 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था होने का लक्ष्य बना रहे हैं।
05 Sep, 19 01:34 PM
पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन का फॉर ईस्ट के प्रति लगाव और विजन केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं, अपितु भारत जैसे रूस के पार्टनर्स के लिए अभूतपूर्व अवसर लेकर आया है। व्लादिवस्तोक यूरेशिया और पैसिफिक का संगम है। यह आर्कटिक और नॉर्दन सी रूट के लिए नए अवसर खोलता है। रूस का करीब तीन चौथाई भाग एशियाई है। फॉर ईस्ट इस महान देश की एशियन पहचान को मजबूत करता है।
05 Sep, 19 01:06 PM
व्लादिवोस्तोक सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, भारत, चीन, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, मंगोलिया, जापान और एशिया प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के साथ हमारे संबंध सम्मान और ईमानदार संवाद के सिद्धांतों पर आधारित हैं।
05 Sep, 19 12:55 PM
मोदी ने महातिर से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला उठाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को जम्मू-कश्मीर पर नयी दिल्ली के फैसले के पीछे की वजह बताई और विवादास्पद भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग की। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री मोदी की महातिर के साथ बैठक के बारे में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला उठाया। दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि हमारे अधिकारी इस संबंध में संपर्क में रहेंगे और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मामला है।’’ 53 वर्षीय नाइक टेलीविजन के माध्यम से उपदेश देने वाला एक कट्टरपंथी उपदेशक है। उसने 2019 में कथित तौर पर भारत छोड़ा और मुस्लिम बहुल देश मलेशिया चला गया जहां उसे स्थायी रूप से रहने की अनुमति दे दी गई। मलेशिया के हिंदुओं और चीनी लोगों के खिलाफ आठ अगस्त को उसकी टिप्पणियों के बाद उसे देश में हर सार्वजनिक गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर संबंधी घटनाक्रमों और ‘‘पुनर्गठन’’ पर भी बातचीत की।
05 Sep, 19 12:15 PM
पीएम मोदी ने रूस में इंडो एशियन इनोवेशन ब्रिज का उद्धाटन किया
05 Sep, 19 11:52 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं लोगों के आपसी संबंधों को मजबूत करने समेत द्विपक्षीय हितों के विभिन्न मामलों पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘‘आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक मित्र के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा से ईईएफ 2019 के इतर मुलाकात की। विकास, साझेदारी और द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई।’’
05 Sep, 19 10:06 AM
पंजाब की पटाखा फैक्टरी में आग लगने से लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब की पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना को हृदय विदारक बताते हुए उसमें घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की बृहस्पतिवार को कामना की। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में बुधवार को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया है, ‘‘पंजाब की पटाखा फैक्टरी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। इससे बहुत दुखी हूं। मृतकों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
05 Sep, 19 10:06 AM
मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए द्विपक्षीय संबंधों को विविधतापूर्ण बनाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘व्लादिवोस्तोक में बैठकें जारी हैं। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मलेशिया सहयोग को विविधतापूर्ण बनाने के तरीकों पर चर्चा की ताकि दोनों देशों के लोगों की भलाई हो सके। एक महत्वपूर्ण आसियान सहयोगी के साथ संबंध मजबूत कर रहे हैं।’’
05 Sep, 19 09:12 AM
पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बटुल्गा से भी मुलाकात की।
05 Sep, 19 09:11 AM
रूस में मोदी-आबे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मजबूत द्विपक्षीय संबंधों से वैश्विक साझेदारी को और मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में पांचवें ईईएफ के इतर मुलाकात की। आर्थिक, सुरक्षा, स्टार्ट-अप और पांच जी क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को और आगे ले जाने तथा क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई।’’