मोदी ने बांग्लादेश के विपक्षी दल को जल संधि को लेकर हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:30 IST2021-03-26T21:30:31+5:302021-03-26T21:30:31+5:30

Modi assured the opposition party of Bangladesh of all possible efforts regarding the water treaty | मोदी ने बांग्लादेश के विपक्षी दल को जल संधि को लेकर हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया

मोदी ने बांग्लादेश के विपक्षी दल को जल संधि को लेकर हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया

(अनिसुर रहमान)

ढाका, 26 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश के प्रमुख विपक्षी दल जातीय पार्टी को तीस्ता एवं अन्य संबंधित नदियों को लेकर लंबे समय से लंबित समझौते पर जल्द हस्ताक्षर के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।

मोदी ने सोनारगांव होटल में जातीय पार्टी के नेताओं के साथ हुई बैठक में यह आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जातीय पार्टी के प्रमुख संरक्षक रौशन इरशाद ने चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। यह बैठक करीब 25 मिनट तक चली।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ तीस्ता एवं 54 अन्य आम नदियों के जल-बंटवारा मुद्दे को सुलझाने का मामला उठाया।

जातीय पार्टी के महासचिव जियाउद्दीन अहमद बबलू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा, '' मैंने पहले ही तीस्ता नदी के जल-बंटवारे के मुद्दे पर एक समझौता करने को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है। इस मुद्दे को लेकर तकनीकी स्तर पर चर्चा जारी है। हमें संधि पर हस्ताक्षर करने चाहिए।''

जातीय पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद कदीर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश के नागरिकों को भारत में पहुंचने पर वीजा प्रदान करने की शुरुआत करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi assured the opposition party of Bangladesh of all possible efforts regarding the water treaty

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे