पेरु के तटीय इलाके में मध्यम तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

By भाषा | Updated: June 23, 2021 10:32 IST2021-06-23T10:32:44+5:302021-06-23T10:32:44+5:30

Moderate intensity earthquake hits Peru's coast, no damage reported | पेरु के तटीय इलाके में मध्यम तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

पेरु के तटीय इलाके में मध्यम तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

लीमा (पेरु), 23 जून (एपी) पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी।

भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए और इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है।

पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित ‘रिंग ऑफ फायर’ में पड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moderate intensity earthquake hits Peru's coast, no damage reported

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे