चीन के अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने के मिशन में देरी लेकिन मंगल की सफलता पर नासा से मिली बधाई

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:18 IST2021-05-20T17:18:29+5:302021-05-20T17:18:29+5:30

Mission to establish China space station delayed but congratulations from NASA on Mars success | चीन के अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने के मिशन में देरी लेकिन मंगल की सफलता पर नासा से मिली बधाई

चीन के अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने के मिशन में देरी लेकिन मंगल की सफलता पर नासा से मिली बधाई

बीजिंग, 20 मई (एपी) चीन ने अपने नए अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण के लिए सामान की आपूर्ति करने हेतु मिशन भेजने की योजना बृहस्पतिवार को अज्ञात तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित कर दी।

हालांकि, मंगल पर चीन के पहुंचे रोवर से तस्वीर प्राप्त होने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उसे बधाई दी है। बता दें कि चीन और अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बीच छिटपुट ही संपर्क होता है।

चीन के अंतरिक्ष यान तियानझोउ-2 को बृहस्पतिवार सुबह रवाना होना था लेकिन वेबसाइट पर इस मानव मिशन की देरी की सूचना दी गई। यह भी नहीं बताया गया है कि इस यान को अब कब रवाना किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने के लिए 29 अप्रैल को मुख्य मॉड्यूल तियान्हे को रवाना किया गया था और तियानझोउ-2 पहला मिशन था। इस अंतरिक्ष केंद्र में दो और मॉड्यूल, विभिन्न हिस्से और तीन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इस साल के अंत तक 11 मिशन की योजना है।

इस से पहले महीने की शुरुआत में चीन का खोजी अभियान तियानवेन-1 रोवर झुरोंग के साथ मंगल की सतह पर उतरा था और उसने लाल ग्रह की सतह से तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी हैं।

नासा से बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें एजेंसी के प्रशासक बिल नेल्सन ने चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन को तस्वीर प्राप्त करने पर बधाई दी।

नेल्सन ने कहा, ‘‘ मंगल पर रोबोटिक खोज के लिए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय का विस्तार हुआ है और अमेरिका और दुनिया झुरोंग की खोजों को आगे देख रही है जो लाल ग्रह के बारे में मानव ज्ञान को बढ़ाएगा। मैं भविष्य की खोजों को देखता हूं जो मंगल ग्रह पर मानव के उतरने की क्षमता के विकास एवं अन्य सूचनाएं देने में मदद करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mission to establish China space station delayed but congratulations from NASA on Mars success

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे