मिस इंग्लैंड डॉ भाषा मुखर्जी को ने लगवाया कोविड-19 का टीका, सुरक्षित होने की बात कही

By भाषा | Published: January 22, 2021 08:32 PM2021-01-22T20:32:24+5:302021-01-22T20:32:24+5:30

Miss England Dr. Bhavna Mukherjee gets Kovid-19 vaccine, said to be safe | मिस इंग्लैंड डॉ भाषा मुखर्जी को ने लगवाया कोविड-19 का टीका, सुरक्षित होने की बात कही

मिस इंग्लैंड डॉ भाषा मुखर्जी को ने लगवाया कोविड-19 का टीका, सुरक्षित होने की बात कही

(अदिति खन्ना)

लंदन, 22 जनवरी भारतीय मूल की पहली मिस इंग्लैंड एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की अग्रिम चिकित्सक भाषा मुखर्जी ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। साथ ही, उन्होंने टीकाकरण में इस्तेमाल किये जा रहे टीके को सुरक्षित बताया है।

मुखर्जी (25) अप्रैल 2020 में महामारी के चरम पर रहने के दौरान भारत की अपनी यात्रा से लौटने के बाद से लंकाशायर के पिलग्रिम हॉस्पिटल और पूर्वी इंग्लैंड के डेर्बी हॉस्पिटल में कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे की चिकित्साकर्मी के रूप में कर रही हैं।

वह ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लिए एक स्वास्थ्य सेवा एंबेसडर हैं। वह यहां इस अल्पसंख्यक समुदाय के बीच महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने में सक्रिय रही हैं।

मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह जानकार अच्छा लगा कि मैं सुरक्षित हो गई हूं और मैं आश्वस्त हूं कि मेरे सहकर्मी भी ऐसा ही मसहसूस करेंगे।’’

टीके का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लगवाने के कुछ देर बाद वह पहले की तरह कामकाज कर रही हैं।

एनएचएस के तहत फाइजर/बायोएनटेक और एस्ट्राजेनेका के टीके लगाये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miss England Dr. Bhavna Mukherjee gets Kovid-19 vaccine, said to be safe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे