चीन को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की दो टूक, 'पुरानी नीति काम नहीं नहीं आई, अमेरिका निकालेगा अब दूसरा रास्ता'

By भाषा | Published: July 7, 2020 11:51 AM2020-07-07T11:51:35+5:302020-07-07T11:51:35+5:30

अमेरिका ने एक बार फिर ये संकेत दिया है कि वह चीन को लेकर अपनी नीति में बड़े बदलाव कर सकता है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि चीन को लेकर पुरानी नीति काम नहीं आ रही है।

Mike Pompeo says China old policy didn't work America will find another way | चीन को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की दो टूक, 'पुरानी नीति काम नहीं नहीं आई, अमेरिका निकालेगा अब दूसरा रास्ता'

चीन पर भड़के अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)

Highlightsचीन को लेकर नीति बदलने के अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दिए संकेतमाइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका को चीन के साथ व्यापारिक संबंध में नुकसान हुआ, हॉन्ग कॉन्ग का मुद्दा भी उठाया

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका को चीन के साथ अब अलग तरीके से पेश आना होगा क्योंकि अधिक राजनीतिक स्वतंत्रता मिलने की उम्मीद में उन्हें आर्थिक अवसर प्रदान करने की पुरानी नीति काम नहीं आई।

पोम्पिओ ने ‘वाशिंगटन वॉच’ में टोनी पर्केन्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह सिद्धांत कि अधिक आर्थिक अवसर प्रदान करने से चीन के लोगों को अधिक राजनीतिक स्वतंत्रता और अधिक मौलिक अधिकार मिलेंगे, सही साबित नहीं हुआ। यह काम नहीं आया। मैं पुराने शासकों की आलोचना नहीं कर रहा हूं, हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि यह सफल नहीं हुआ और इसका मतलब है कि अमेरिका को दूसरा रास्ता अपनाना होगा।’ 

'चीन के साथ व्यापार संबंध से अमेरिका को हुआ नुकसान'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट रूप से यह मार्ग प्रशस्त किया है। पोम्पिओ ने कहा, ‘वह ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं और यह पक्षपातपूर्ण नहीं है। उनसे पहले सभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट राष्ट्रपतियों ने चीन को अमेरिका के साथ व्यापार संबंध स्थापित करने का मौका दिया, जिसका भुगतान पूरे अमेरिका में मध्यम वर्ग, कामकाजी लोगों को नौकरी खोकर उठाना पड़ा।’ 

उन्होंने कहा, ‘अब हम देख सकते हैं कि इससे ना केवल अमेरिका को आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि चीन के भीतर भी लोगों के साथ भी सही व्यवहार नहीं किया जाता।’ विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ने हॉन्ग कॉन्ग के लोगों की स्वतंत्रता छीन ली है।

पोम्पिओ ने कहा, ‘आप चाहते हैं चीन के लोग सफल हों, अच्छा जीवन जिएं और आपको अमेरिका के साथ भी अच्छे संबंध चाहिए, लेकिन हमें पता है कि वामपंथी शासन क्या करता है, हमें पता है कि सत्तावादी शासक अपने लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और यही आज हम चीन में देख रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि धार्मिक और नस्ली अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीन की कार्रवाई केवल बढ़ी है। मंत्री ने कहा, ‘हम इस दुर्व्यवहार को दूर करने के लिए कूटनीतिक रूप से जो कर सकते हैं वह करेंगे।’

Web Title: Mike Pompeo says China old policy didn't work America will find another way

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे