Coronavirus: अमेरिका का दावा, कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत, चीन के वुहान की प्रयोगशाला से पैदा हुआ वायरस

By भाषा | Published: May 7, 2020 10:05 AM2020-05-07T10:05:52+5:302020-05-07T10:05:52+5:30

अपने एक बयान में अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है कि चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) पैदा हुआ है।

Mike Pompeo says can tell with confidence that Coronavirus was born from the laboratory of Wuhan | Coronavirus: अमेरिका का दावा, कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत, चीन के वुहान की प्रयोगशाला से पैदा हुआ वायरस

अमेरिका ने कहा- विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कोविड-19 वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ (फाइल फोटो)

Highlightsइस वायरस से अमेरिका में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना वायरस चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ है: माइक पोम्पिओ

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि ट्रम्प प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है, जिसके दम पर उसे यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ है। माइक पोम्पिओ ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है।’’ 

मंत्री ने कहा- देखें हैं सबूत, वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान से निकला वायरस

मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं कि यह वायरस संभवत: ‘वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान’ से निकला है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बात को अस्वीकार करने वाले सबूत भी देखे हैं। हमें इस बात की तह तक जाना चाहिए, इसलिए हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों को इस सूचना तक पहुंच मुहैया कराई जाए।’’ 

इस वायरस से अमेरिका में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। पोम्पिओ ने कहा, ‘‘यहां जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था। हमें पता है कि यह चीन के वुहान से निकला है। हमें पता है कि चीन को कम से कम दिसंबर तक इस बारे में जानकारी हो गई थी, लेकिन उन्होंने त्वरित कार्रवाई नहीं की और चीन के कहने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उचित समय पर इसे वैश्विक महामारी घोषित नहीं किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें केवल इसी संकट पर काम करने के लिए सूचना की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें इस जोखिम को कम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सूचना तक पहुंच की आवश्यकता है कि ऐसा दोबारा नहीं हो।’’ डब्ल्यूएचओ के मामले पर उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ को दोबारा असफल होने की अनुमति देना अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने कहा कि यदि संगठन अपना काम करने में असफल रहता है, तो अमेरिका उसका हिस्सा नहीं रहेगा।

Web Title: Mike Pompeo says can tell with confidence that Coronavirus was born from the laboratory of Wuhan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे