मेक्सिको ने फाइजर निर्मित कोरोना वायरस के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 12, 2020 10:43 IST2020-12-12T10:43:14+5:302020-12-12T10:43:14+5:30

Mexico Approves Emergency Use of Pfizer Manufactured Corona Virus Vaccine | मेक्सिको ने फाइजर निर्मित कोरोना वायरस के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी

मेक्सिको ने फाइजर निर्मित कोरोना वायरस के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी

मेक्सिको सिटी, 12 दिसंबर (एपी) मेक्सिको की सरकार के चिकित्सा सुरक्षा आयोग ने आपात स्थिति में फाइजर/बायोएनटेक द्वारा निर्मित कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

इस टीके को मंजूरी देने वाला मेक्सिको, ब्रिटेन, कनाडा और बहरीन के बाद चौथा देश है।

सहायक विदेश मंत्री ह्यूगो लोपेज गाटेल ने बताया कि मेक्सिको द्वारा इस टीके को शुक्रवार को मंजूरी दी गई।

गाटेल ने बताया कि मेक्सिको को टीके की 2,50,000 खुराक मिलेगी जो 1,25,000 लोगों के लिए पर्याप्त होगी क्योंकि एक व्यक्ति को टीके की दो खुराक दी जानी है। उन्होंने बताया कि पहले अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

गाटेल ने बताया कि टीकाकरण अगले हफ्ते आरंभ हो सकता है।

मेक्सिको में कोरोना वायरस के कुल 12,29,379 मामले हैं, वहीं यहां संक्रमण के कारण कुल 1,13,019 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico Approves Emergency Use of Pfizer Manufactured Corona Virus Vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे