लाइव न्यूज़ :

क्यों टूटी बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की 27 साल पुरानी शादी, ये बड़ी वजह आई सामने

By अमित कुमार | Updated: May 11, 2021 16:44 IST

दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार बिल गेट्स की तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर रख दिया है। अब इस कपल के तलाक लेने की एक बड़ी वजह सामने आ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअरबपति बिल गेट्स के साथ एक चीनी महिला का नाम जुड़ चुका है। बिल गेट्स की पत्‍नी मेलिंडा गेट्स साल 2019 में ही अपने वकील से तलाक के लिए मुलाकात कर चुकी थीं।इन दोनों के तलाक लेने के पीछे का कारण अब अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन को माना जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्‍नी मेलिंडा गेट्स पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी 27 साल पुरानी शादी तोड़ने की घोषणा की थी। इस कपल के तलाक के फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया था। ऐसे में इसके पीछे आखिर क्या वजह रही होगी हर कोई इसके बारे में जानने को लेकर उत्सुक है। 

कुछ दिन पहले एक ऐसी खबर आई थी कि बिल गेट्स की एक्स गर्लफ्रेंड एन विनब्लेड की वजह से यह रिश्ता टूटा है। लेकिन अब वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट से कुछ नए खुलासे हुए हैं। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट की मानें तो दोनों के अलग होने का कारण जेफरी एपस्टीन हैं। जेफरी एपस्टीन बिल गेट्स के काफी करीबी और गहरे मित्र थे। दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन अब जेफरी एपस्टीन इस दुनिया में नहीं हैं। 

अमेरिका में 'सेक्स सरगना' के नाम से जाने जाते थे जेफरी एपस्टीन

जेफरी एपस्टीन अब इस दुनिया में नहीं है, उसने साल 2019 में जेल में सुसाइड कर लिया था। दरअसल,  अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन को लोग अमेरिका में 'सेक्स सरगना' के नाम से जानते हैं। उस पर नाबालिग लड़कियों को अरबपतियों को सप्लाई करने का आरोप था, उसे सेक्स रैकेट और यौन हिंसा का दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद उसने जेल में ही सुसाइड कर लिया था। #MeToo अभियान के दौरान भी महिलाओं ने एपस्टीन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण वह बच निकले थे। 

साल 2019 में ही तलाक के सिलसिले में वकील से मिली थी बिल की पत्‍नी मेलिंडा गेट्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि मेलिंडा गेट्स को जेफरी एपस्टीन से बिल का मिलना पसंद नहीं था। वह कई बार बिल से एपस्टीन से दूर रहने की हिदायत दे चुकी थी। दोनों में अक्सर इन बातों को लेकर झगड़ा भी हुआ करता था। इसके बाद मेलिंडा साल 2019 में ही तलाक के लिए अपने वकील से मिल चुकी थीं। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस पर दोनों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह रिपोर्ट बिल गेट्स की कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी के हवाले से छापी है।  

सोशल मीडिया के जरिए बिल और मेलिंडा ने दी थी तलाक की जानकारी

बिल और मेलिंडा गेट्स ने तलाक की घोषणा करते हुए अपनी 27 साल की शादी को तोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि हमारा अब यही मानना है कि अब हम एक दंपति के रूप में साथ नहीं रह सकते है लेकिन अपनी संस्था में हम साथ काम करते रहेंगे। ट्विटर पर एक संयुक्त बयान में दोनों ने कहा कि काफी सोच विचार करने और अपने संबंधों पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।

टॅग्स :बिल गेट्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

विश्वनिवेशक वॉरेन बफे ने बताया उनकी मृत्यु के बाद संपत्ति का क्या होगा, वसीयत में किया बदलाव, जानें

ज़रा हटकेडॉली चायवाला को नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं, कहा चाय पिलाने के अगले दिन पता चला

कारोबारDolly Ki Tapri: चाय की चुस्की लेने के लिए बिल गेट्स पहुंच गए नागपुर, डॉली चायवाला से कहा, "प्लीज, 1 कप टी"

बॉलीवुड चुस्कीमार्क जुकरबर्ग ने बिल गेट्स को पछाड़ा, इतनी संपत्ति से विश्व के चौथे सबसे धनी व्यक्तियों बने

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए