कोरोना संकटः मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना अनिवार्य, नियम फॉलो नहीं करने वाले को एक अगस्त से नहीं मिलेगी एंट्री

By भाषा | Updated: July 25, 2020 10:26 IST2020-07-25T10:18:09+5:302020-07-25T10:26:39+5:30

मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और ‘नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस’ के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।’’ 

McDonald’s customers must wear masks at all US restaurants | कोरोना संकटः मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना अनिवार्य, नियम फॉलो नहीं करने वाले को एक अगस्त से नहीं मिलेगी एंट्री

मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा।

न्यूयॉर्कः अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इस बारे में घोषणा शुक्रवार को की गई और यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा। मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है।

इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं। मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और ‘नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस’ के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।’’ 

इधर, व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ डी. बिर्क्स ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों में हाल के समय में बढ़े मामले उत्तरी हिस्से में भी देखने को मिल सकते हैं। बिर्क्स ने एनबीसी के टूडे शो में कहा, ‘‘वायरस के उत्तर की ओर पूरी तरह से मुड़ने से पहले हमें अब अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा। ’’

न्यूयार्क शहर कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में एक है। लेकिन सख्त लॉकडाउन के बाद वहां प्रतिदिन होने वाली मौत की दर में कमी आई है। हालांकि, दक्षिणी राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिणी कैरोलाइना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा सहित अमेरिका के दक्षिणी प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले महीने 10 दिनों में दक्षिणी पश्चिमी प्रांत एरिजोना के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सात दिन में 3,000 से अधिक मामले दर्ज किये। एरिजोना के मरीकोपा काउंटी में अब तक एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: McDonald’s customers must wear masks at all US restaurants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे