मरियम नवाज ने इमरान खान नीत सरकार को 'अक्षम' करार दिया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 21:39 IST2021-09-01T21:39:43+5:302021-09-01T21:39:43+5:30

Maryam Nawaz terms Imran Khan-led government 'incompetent' | मरियम नवाज ने इमरान खान नीत सरकार को 'अक्षम' करार दिया

मरियम नवाज ने इमरान खान नीत सरकार को 'अक्षम' करार दिया

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने बुधवार को इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि देश में ''अवैध और अक्षम'' सरकार का प्रदर्शन ''विनाश की कहानी'' साबित हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की। मामले की सुनवाई आठ सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने कहा कि जनता पर एक ''अवैध और अक्षम'' सरकार थोपी गई थी। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसी अक्षम सरकार कभी नहीं देखी गई और सरकार का प्रदर्शन विनाश की गाथा के समान है क्योंकि पाकिस्तान में अराजकता है। 47 वर्षीय मरियम ने आरोप लगाया कि देश में हर जगह महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप भी लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maryam Nawaz terms Imran Khan-led government 'incompetent'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे