जॉर्डन के शासक के समर्थन में आये कई देश

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:18 IST2021-04-04T21:18:57+5:302021-04-04T21:18:57+5:30

Many countries came in support of the ruler of Jordan | जॉर्डन के शासक के समर्थन में आये कई देश

जॉर्डन के शासक के समर्थन में आये कई देश

यरूशलम, चार अप्रैल (एपी) जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय की उनके सौतेले भाई हमजा द्वारा अप्रत्याशित रूप से सार्वजनिक तौर पर आलोचना किये जाने के बाद अब्दुल्ला का कई देशों ने समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि हमजा ने देश चलाने के तौर तरीके को लेकर अब्दुल्ला की आलोचना की और उनपर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं देने का आरोप लगाया है।

अब्दुल्ला द्वारा हमजा को नजरबंद किये जाने के बाद भी उनके (अब्दुल्ला के) प्रति यह समर्थन जॉर्डन के रणनीतिक महत्व को रेखाांकित करता है।

पश्चिम एशिया में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी जॉर्डन में सत्तारूढ़ राजशाही के भीतर कलह का यह दुर्लभ मामला है।

प्रिंस हमजा ने एक वीडियो में कहा कि शनिवार को देश के सैन्य प्रमुख शनिवार तड़के उनके पास आए और उन्हें बताया कि उन्हें बाहर जाने, लोगों से बातचीत करने या उनसे मुलाकात करने की इजाजत नहीं है।

उन्होंने बताया कि उनका फोन तथा इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि वह उपग्रह इंटरनेट से बात कर रहे हैं और उन्हें बंद किया जा रहा है।

हमजा पूर्व क्राउन प्रिंस हैं, जिनसे अब्दुल्ला ने अपने पिता के निधन के बाद शासक बनने के पांच साल उपरांत यह उपाधि छीन ली थी।

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला अमेरिका के अहम साझेदार हैं और उन्हें हमारा पूरा समर्थन है। ’’

अमेरिका जॉडन को अपना अहम सहयेागी मानता है और वह उसे सैन्य उपकरण एवं सहायता प्रदान करता है।

अमेरिका समर्थक खाड़ी के अरब देशों ने भी अब्दुल्ला के समर्थन में बयान जारी किये।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि देश का राज परिवार अब्दुल्ला के सुरक्षा के प्रयासों का समर्थन करता है। बहरीन, कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने अब्दुल्ला के समर्थन में बयान जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many countries came in support of the ruler of Jordan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे