अभिनेता शैटनर के साथ अंतरिक्ष उड़ान पर जा चुके शख्स की विमान हादसे में मृत्यु

By भाषा | Updated: November 13, 2021 08:45 IST2021-11-13T08:45:30+5:302021-11-13T08:45:30+5:30

Man who went on space flight with actor Shatner dies in plane crash | अभिनेता शैटनर के साथ अंतरिक्ष उड़ान पर जा चुके शख्स की विमान हादसे में मृत्यु

अभिनेता शैटनर के साथ अंतरिक्ष उड़ान पर जा चुके शख्स की विमान हादसे में मृत्यु

न्यू जर्सी, 13 नवंबर (एपी) पिछले महीने अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एक व्यक्ति की उत्तर न्यू जर्सी के एक जंगली इलाके में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी।

अंतरिक्ष की एक बार यात्रा कर चुके न्यूयॉर्क के रहने वाले ग्लेन एम डि व्राइज (49) और होपाटकांग के रहने वाले थॉमस पी फिशर (54) एक इंजन वाले छोटे विमान सेसना 172 में बृहस्पतिवार को उड़ान भर रहे थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों की इसमें मृत्यु हो गयी।

डि व्राइज एक निजी पायलट थे और फिशर विमान प्रशिक्षण स्कूल के मालिक थे। अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि विमान कौन उड़ा रहा था।

डि व्राइज ने 13 अक्टूबर को ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान में 90 साल के कनाडाई अभिनेता शैटनर और दो अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष तक की 10 मिनट की उड़ान भरी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man who went on space flight with actor Shatner dies in plane crash

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे