लाइव न्यूज़ :

माली: एक सप्ताह में UN शांतिरक्षकों के काफिले पर पांचवा हमला, एक शांतिरक्षक की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: June 2, 2022 10:03 IST

माली में 2012 से इस्लामी कट्टरपंथी उग्रवाद को रोकने के लिए संघर्ष जारी है। संयुक्त राष्ट्र बल ने बताया कि 2013 से उसके 250 से अधिक शांतिरक्षक और कर्मी मारे गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमाली में 2012 से इस्लामी कट्टरपंथी उग्रवाद को रोकने के लिए संघर्ष जारी है।एक सप्ताह में माली के उत्तरी किदाल क्षेत्र में किया गया यह पांचवा हमला है।संयुक्त राष्ट्र बल ने बताया कि 2013 से उसके 250 से अधिक शांतिरक्षक और कर्मी मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र: उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के काफिले पर बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें जॉर्डन के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई और जॉर्डन के ही तीन अन्य शांतिरक्षक घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि काफिले पर छोटे हथियारों और रॉकेट लांचर के जरिए हमलावरों ने करीब एक घंटे तक हमला किया।

दुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने हमले की कड़ी निंदा की और शांतिरक्षकों के परिवार, जॉर्डन की सरकार तथा वहां के लोगों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन के अनुसार एक सप्ताह में माली के उत्तरी किदाल क्षेत्र में किया गया यह पांचवा हमला है।

गौरतलब है कि माली में 2012 से इस्लामी कट्टरपंथी उग्रवाद को रोकने के लिए संघर्ष जारी है। फ्रांसीसी नेतृत्व वाले एक सैन्य अभियान की मदद से चरमपंथी विद्रोहियों को माली के उत्तरी शहरों से खदेड़ दिया गया था, लेकिन वे रेगिस्तानी क्षेत्र में फिर से एकत्र हो गए और उन्होंने माली की सेना तथा उसके सहयोगियों पर हमले शुरू कर दिए।

नागरिकों और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों पर उत्तरी तथा मध्य क्षेत्रों में हो रहे हमलों से स्थिति अब और बदतर हो गई है । माली की सेना ने करीब छह साल चले संघर्ष के बाद फरवरी 2020 में एक बार फिर किदाल को अपने कब्जे में ले लिया था।

उत्तरी क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त राष्ट्र बल ने बताया कि 2013 से उसके 250 से अधिक शांतिरक्षक और कर्मी मारे गए हैं।

टॅग्स :Maliफ़्रांसFrance
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वLouvre Museum in Paris: म्यूजियम से चोरी गई चीजें जाती कहां हैं?, खरीद-बिक्री कैसे होती है?

विश्वसीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

विश्वलूव्र, मोनालिसा की चोरी और कला की वापसी के रूपक

विश्वपाकिस्तान के सैन्य कब्जे, दमन, क्रूरता और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुला विद्रोह कर रही जनता, यूएन में पर्वतनेनी हरीश ने कहा-जम्मू-कश्मीर का सपना छोड़ दे

विश्वकौन हैं निकोलस सारकोजी?, आज से जेल की अवधि शुरू, 5 साल काटेंगे सजा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका