मलाला युसूफजई ने ब्लिंकन से की मुलाकात, अफगान स्कूली छात्रा का संदेश दिया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:24 IST2021-12-07T19:24:56+5:302021-12-07T19:24:56+5:30

Malala Yousafzai meets Blinken, sends message to Afghan schoolgirl | मलाला युसूफजई ने ब्लिंकन से की मुलाकात, अफगान स्कूली छात्रा का संदेश दिया

मलाला युसूफजई ने ब्लिंकन से की मुलाकात, अफगान स्कूली छात्रा का संदेश दिया

वाशिंगटन/काबुल, सात दिसंबर पाकिस्तानी कार्यकर्ता एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसूफजई ने अफगानिस्तान की एक स्कूल छात्रा सोतूदा फोरातन का संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पहुंचा कर युद्ध से जर्जर हो चुके देश में लड़कियों की शिक्षा के लिए बाइडन प्रशासन से मदद मांगी है।

फोरातन (15) को हाल में ब्रिटेन के समाचार पत्र फाइनेंसियल टाइम्स ने 2021 की 25 सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया था।

मध्य अगस्त में कट्टरपंथी इस्लामियों के काबुल में सत्ता पर कब्जा करने के बाद स्कूलों में सातवीं से 12 वीं कक्षा तक में बालिकाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाये जाने के तालिबान सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर किशोरी का नाम इस सूची में शामिल किया गया था।

अफगानिस्तान की टोलो समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, मलाला ने विदेश मंत्री ब्लिंकन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों से सोमवार को विदेश मंत्रालय में मुलाकात की तथा फोरातन का पत्र पढ़ कर सुनाया। उन्होंने ब्लिंकन से इसे राष्ट्रपति जो बाइडन तक पहुंचाने का आग्रह किया।

पत्र में फोरातन ने ब्लिंकन और बाइडन से शिक्षा प्राप्त करने में अफगान लड़कियों की मदद करने की अपील की है।

मलाला द्वारा साझा किये गये फोरातन के पत्र में कहा गया है, ‘‘जब तक स्कूल और विश्वविद्यालय लड़कियों के लिए बंद रहेंगे, हमारे भविष्य की उम्मीद फीकी रहेगी। शांति और सुरक्षा लाने के लिए लड़कियों की शिक्षा एक शक्तिशाली उपाय है। एक लड़की और मानव होने के नाते मैं आपको बताना चाहती हूं कि महिलाओं और लड़कियों के भी अधिकार हैं। अफगानों को शांति में रहने, स्कूल जाने और खेलने-कूदने का अधिकार है।’’

मलाला ने इस नाजुक समय में अफगान लड़कियों की शिक्षा में मदद करने का भी ब्लिंकन से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अभी अफगानिस्तान ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malala Yousafzai meets Blinken, sends message to Afghan schoolgirl

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे