रोम, 06 अगस्तः इटली के बोलोग्ना में एयरपोर्ट के बास बड़ा भीषण धमाका हुआ है, जिसमें 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। साथ ही साथ धमाके की वजह से एक ब्रिज आंशिक रूप से ढह गया है। हादसा इतना भीषण था कि धुएं का गुबार आसमान में काफी ऊंचा दिखाई दे रहा था।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि यह एक सड़क हादसा था, जिसमें टैंकर हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गया और एक बड़ा धमाका हुआ। यह हादसा एयरपोर्ट के बेहद नजदीक हुआ।
इधर, पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन टैंकर को सड़क से हटाने का प्रयास कर रहा है। देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।