इमरान खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ में हादसा, पूर्व पीएम के कंटेनर के नीचे आकर महिला पत्रकार की मौत- जियो न्यूज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2022 10:47 AM2022-10-31T10:47:26+5:302022-10-31T11:38:12+5:30

जियो न्यूज की एक खबर के अनुसार, इमरान खान जिस कंटेनर में यात्रा कर रहे थे, ‘चैनल 5’ की रिपोर्टर सदाफ नईम उसी से कुचली गई हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुनियां टीवी की खबर के मुताबिक, सदाफ अपने टीवी चैनल के लिए खान का साक्षात्कार करने की कोशिश कर रही थीं।

Major accident Imran Khan Hakiki Azadi March woman journalist dies after falling under former PM container Geo News | इमरान खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ में हादसा, पूर्व पीएम के कंटेनर के नीचे आकर महिला पत्रकार की मौत- जियो न्यूज

फोटो सोर्स: Twitter @ImranKhanPTI

Highlightsइमरान खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ में एक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला पत्रकार की मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है पत्रकार की मौत इमरान खान के कंटेनर के नीचे आने से हुई है।

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान उनके कंटेनर के नीचे कुचलकर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार की मौत होने के बाद मार्च को एक दिन के लिए रोकना पड़ा है। 

पत्रकार की मौत के बाद रूका मार्च

आपको बता दें कि मृतक पत्रकार की पहचान ‘चैनल 5’ की रिपोर्टर सदाफ नईम के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने मार्च को एक दिन के लिए रोक दिया। खान ने कहा, ‘‘एक दुर्घटना के कारण हम आज का मार्च समाप्त कर रहे हैं। हमने यहीं रूकने का फैसला लिया है।’ 

ऐसे में खान ने महिला पत्रकार के परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त कीं और कहा कि वह उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। गौरतलब है कि ‘हकीकी आजादी मार्च’ चौथे दिन सोमवार को अब कामोके से शुरू होगा। पहले इसे तीसरे दिन की समाप्ति पर ही गुजरांवाला पहुंचना था। 

इमरान खान के कंटेनर के नीचे आकर पत्रकार की हुई मौत

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, इमरान खान जिस कंटेनर में यात्रा कर रहे थे, सदाफ उसी से कुचली गई हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुनियां टीवी की खबर के अनुसार, सदाफ अपने टीवी चैनल के लिए खान का साक्षात्कार करने की कोशिश कर रही थीं। 

पीएम शहबाज शरीफ ने जताया दुख

वहीं, पत्रकार की मौत पर प्रधालमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि सदाफ नईम बेहद जीवंत और परिश्रमी रिपोर्टर थीं। उन्होंने कहा कि वह मृतक की आत्मा और शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे। 

सूचना मंत्री ने पत्रकार की मौत पर सवाल उठाया

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी सदाफ की मौत पर शोक जताया है और सवाल उठाया है कि आखिर खान के कंटेनर से कुचलकर पत्रकार की मौत कैसे हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से उसे (सदाफ) जानती थी। वह परिश्रमी पत्रकार थी और खान का साक्षात्कार करने के प्रयास में उसकी मृत्यु होना, सदमा लगने वाली बात है।’’ 

Web Title: Major accident Imran Khan Hakiki Azadi March woman journalist dies after falling under former PM container Geo News

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे