लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:03 IST2021-07-05T19:03:43+5:302021-07-05T19:03:43+5:30

Luxembourg's prime minister hospitalized after corona virus infection | लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती

लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती

ब्रसेल्स, पांच जुलाई (एपी) लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह एहतियाती तौर पर निगरानी में हैं। एक सप्ताह पहले बेटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को जांच और उपचार को लेकर 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और उसके बाद से कोई नयी सूचना नहीं मिली है। हालांकि, यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग ने संकेत दिया कि बेटेल की हालत स्थिर है। यूरोपीय संघ आयोग की प्रवक्ता दाना स्पिनेंट ने बताया, ‘‘हमें लगता है कि मामला गंभीर नहीं है और वह केवल जांच कराने के लिए अस्पताल गए हैं।’’ यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा कि वह बेटेल के जल्द ठीक होने की कामना करती हैं।

यूरोपीय संघ के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद बेटेल (48) ने संक्रमित होने की घोषणा की। शुरुआत में उनमें केवल मामूली लक्षण थे लेकिन रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटेल ने मई में टीके की एक खुराक ली थी और एक जुलाई को एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक लेने वाले थे।

ईयू सम्मेलन के अधिकारियों ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया गया और अब तक किसी अन्य नेता ने संक्रमित होने की सूचना नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Luxembourg's prime minister hospitalized after corona virus infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे