अमेरिका: मामूली बहस के चलते जज ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी के घर से पुलिस को मिले दर्जनों बंदूक और 26 हजार राउंड के गोले-बारूद

By आजाद खान | Published: August 16, 2023 12:37 PM2023-08-16T12:37:43+5:302023-08-16T14:20:42+5:30

घटना के बाद जज ने अपने कोर्ट के कलर्क को मैसेज भेजा था और कहा था कि कल वह काम पर नहीं आ पाएगा।

Los Angeles California judge shot wife dead police seized dozens of guns 26000 rounds of ammunition | अमेरिका: मामूली बहस के चलते जज ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी के घर से पुलिस को मिले दर्जनों बंदूक और 26 हजार राउंड के गोले-बारूद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक जज ने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि मामूली बहस के कारण यह हत्या हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से दर्जनों बंदूक और 26 हजार राउंड के गोले-बारूद जब्त किए है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जेफरी फर्ग्यूसन नामक एक जज पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। दावा है कि एक बहस के दौरान कथित तौर पर जज ने अपनी पत्नी शेरिल की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद जज ने 911 पर कॉल किया और एक सहायक चिकित्सक की मांग की थी। पुलिस को जज के घर से दर्जनों बंदूकें और 26 हजार राउंड के गोला-बारूद को बरामद किए है। 

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेफरी फर्ग्यूसन और उनकी पत्नी शेरिल एक रेस्तरां में गए थे जहां दोनों के बीच कुछ बात को लेकर बहस हुई थी। यह बहस घर वापसी तक जारी थी और बात-बात में जज ने शेरिल के तरह ऊंगली उठाई थी जिस पर उसने कथित तौर पर कहा था कि इस तरह से ऊंगली क्यों दिखा रहे हो, गोली ही मार दो। 

इसके बाद जज ने अपने टखने के पिस्तौलदान से बंदूक निकाली और शेरिल की छाती पर गोली चला दी। बताया जाता है कि इसके बाद उसने 911 को कॉल कर मेडिकल सहायता की मांग की थी। 911 के अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या उसने अपनी पत्नी की हत्या की है तो उसने कहा कि वह इस समय इस मुद्दे पर बात नहीं कर सकते हैं। 

जज को मिला बेल, शराब न पीने का दिया गया आदेश

यही नहीं घटना के बाद जज ने अपने कोर्ट के क्लर्क बेलीफ को मैसेज भेजा और कहा कि वह काल से काम पर नहीं आ पाएगा। ऐसे में घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस जज के घर पहुंची और वहां से उन्हें कई बंदूकें और भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला।

जेफरी फर्ग्यूसन जो 2015 से न्यायाधीश हैं ने हत्या के आरोप से इनकार किया है और दावा किया कि यह एक हादसा था। ऐसे में कोर्ट ने जज को जमानत पर रिहा कर दिया है और शराब न पीने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी, ऐसे में इस तारीख को जज को पेश होने का कहा गया है। 

Web Title: Los Angeles California judge shot wife dead police seized dozens of guns 26000 rounds of ammunition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे