लाइव न्यूज़ :

लंदन: पहले पिलाया गाय को पानी फिर लिया आशीर्वाद, ऋषि सुनक की गौ पूजा का वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: August 26, 2022 11:09 IST

इस पूजा में ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी भी शामिल है। वीडियो में ऋषि सुनक को गाय को पानी पिलाते और बाद में उससे आशीर्वाद भी लेते हुए देखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटिश पीएम बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में ऋषि सुनक गाय की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे है। इससे पहले उन्हें लंदन के पास स्थित भक्तिवेदांत मंदिर में जन्माष्टमी भी मनाते हुए देखा गया था।

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक को लंदन में गाय की पूजा करते हुए देखा गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक को जन्माष्टमी पूजा भी करते हुए देखा गया था। वीडियो में ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह वीडियो एक समुदाय के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ गाय की पूजा कर रहे है। वे पूरे विधि विधान के साथ पूजा करते दिख रहे है। वीडियो में यह देखा गया है कि ऋषि एक एक पीतल के गिलास से गाय को पानी पिला रहे है। 

यही नहीं ऋषि को वीडियो के अगले हिस्से में गाय से आशीवार्द भी लेते हुए देखा गया है। वीडियो में पुजारी ऋषि को एक दीपक देते है जिससे वह बचे हुए अनुष्ठान को पूर्ण करते है। 

इससे पहले लंदन में जन्माष्टमी मनाते भी दिखे थे ऋषि 

आपको बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक को उनकी पत्नी के साथ जन्माष्टमी भी मनाते हुए भी देखा गया था। इन लोगों को लंदन के पास स्थित भक्तिवेदांत मंदिर में एक साथ जन्माष्टमी मनाते हुए दिखा गया था। 

ऋषि ने जन्माष्टमी मनाने की तस्वीरें भी अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया, जो लोकप्रिय हिंदू त्योहार और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है।’

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की टक्कर विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ चल रही है। ऐसे में फिलहाल यह कहा जा रहा है कि लिज ट्रस का पल्ला भारी है और यह आशंका भी जताई जा रही है कि वे बाजी मारते हुए अगली ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन सकती है। 

टॅग्स :Rishi Sunakगायब्रिटिश पार्लियामेंटबोरिस जॉनसनBoris Johnson
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

विश्वकौन हैं डेविड स्जेले?,  किरण देसाई को हराकर 2025 का बुकर पुरस्कार जीता

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका