शीतकालीन ओलंपिक खेलों से पहले शिआन प्रांत में लॉकडाउन का आदेश

By भाषा | Updated: December 23, 2021 14:19 IST2021-12-23T14:19:15+5:302021-12-23T14:19:15+5:30

Lockdown ordered in Xi'an province before the Winter Olympic Games | शीतकालीन ओलंपिक खेलों से पहले शिआन प्रांत में लॉकडाउन का आदेश

शीतकालीन ओलंपिक खेलों से पहले शिआन प्रांत में लॉकडाउन का आदेश

बीजिंग, 23 दिसंबर (एपी) चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद 1.3 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन लगा दिया है।

शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी से कुछ हफ्ते पहले देश में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि क्या तेजी से बढ़ रहे मामले वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के हैं या डेल्टा स्वरूप के हैं। चीन में ओमीक्रोन के अब तक महज सात मामले दर्ज किए गए हैं – चार ग्वांगझू के दक्षिणी विनिर्माण केंद्र में, दो दक्षिणी शहर चांग्शा में और एक तियानजिन के उत्तरी बंदरगाह में।

चीन शंघाई के पास झेजियांग के पूर्वी प्रांत के कई शहरों में भी अत्यधिक तेजी फैल रहे संक्रमण से निपट रहा है, हालांकि वहां पाबंदियां बहुत कम लगाई गई हैं।

अधिकारियों ने नए प्रसार को शून्य पर लाने की अपनी नीति के तहत सख्त महामारी नियंत्रण उपायों को अपनाया है, जिसके तहत बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है। यात्रा और व्यापार में बड़े पैमाने पर व्यवधान के कारण नीति पूरी तरह से सफल नहीं रही है, बीजिंग इसके लिए वायरस के प्रसार को जिम्मेदार बता रहा है।

शिआन शांक्सी प्रांत की राजधानी है, यहां बृहस्पतिवार को संक्रमण के स्थानीय प्रसार के 63 मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 211 हो गए हैं।

सरकारी मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया है, जब तक कि उनका घर से बाहर निकलना जरूरी न हो। विशेष मामलों के अलावा शहर से आने-जाने वाले परिवहन के सभी साधनों को बंद कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को हर दो दिन में घरेलू जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। आदेश बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हुआ। इसे कब हटाया जाएगा,इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

चीन में कोविड-19 के कुल 1,00,644 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 4,636 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown ordered in Xi'an province before the Winter Olympic Games

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे