लिथुआनिया ने बेलारूस के पलायन की वजह से देश में आपातकाल की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:22 IST2021-07-03T20:22:46+5:302021-07-03T20:22:46+5:30

Lithuania declares emergency in the country due to the exodus of Belarus | लिथुआनिया ने बेलारूस के पलायन की वजह से देश में आपातकाल की घोषणा की

लिथुआनिया ने बेलारूस के पलायन की वजह से देश में आपातकाल की घोषणा की

हेलसिंकी (फिनलैंड) , तीन जुलाई (एपी) लिथुआनिया ने गत कुछ दिनों से पड़ोसी देश बेलारूस से बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने की वजह से देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। पलायन की वजह बेलारूस और यूरोपीय के बीच बढ़ते तनाव को माना जा रहा है।

लिथुआनिया के आंतरिक मंत्री एजले बिलोटाइटे ने कहा कि शुक्रवार को यह फैसला लिया गया जिसका प्रस्ताव राज्य सीमा सुरक्षा सेवा ने किया था। उन्होंने कहा कि यह कदम 28 लाख आबादी वाले देश पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर नहीं बल्कि आने वाले प्रवासियों के लिए अधिक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए उठाया गया है।

बाल्टिक न्यूज सर्विस के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार शाम को सरकारी बैठक में कहा, ‘‘यह जरूरी है कि कानूनी प्रणाली और व्यवस्था हो ....ताकि बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए सुचारु तरीके से फैसला किया जा सके।’’

इस बीच, बेलारूस के कथित अधिनायकवादी राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर लुकाशेंको ने चेतावनी दी है कि उनका देश यूरोपीय संघ द्वारा उनकी सरकार पर लगाए गए नवीनतम प्रतिबंधों का जवाब अवैध प्रवासियों के लिए सीमा पर ढील देकर देगा।

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने लुकाशेंको सरकार द्वारा विमान में सवार प्रमुख पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए उड़ान का रास्त बदलने और उतरने के लिए मजबूर करने के बाद बेलारूस पर सख्त पाबंदी लगाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lithuania declares emergency in the country due to the exodus of Belarus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे