त्रिपोली के हिरासत केंद्र पर हवाई हमला, 40 आव्रजकों की मौत, 80 घायल

By भाषा | Updated: July 3, 2019 12:35 IST2019-07-03T12:35:08+5:302019-07-03T12:35:08+5:30

प्रवक्ता मलेक मेरसेट ने बताया कि त्रिपोली के तजूरा स्थित हिरासत केन्द्र पर हुए हमले में 80 आव्रजक घायल भी हुए हैं। मेरसेट ने एंबुलेंस में अस्पताल ले जाए जा रहे आव्रजकों की तस्वीरें भी साझा की हैं। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने हिरासत केन्द्र पर हमले की निंदा की है।

Libya: Air raid kills 40 at Tripoli migrant detention centre | त्रिपोली के हिरासत केंद्र पर हवाई हमला, 40 आव्रजकों की मौत, 80 घायल

616 आव्रजक और शरणार्थी रह रहे थे।

Highlightsलीबिया की सरकार ने इस हमले के लिए खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी को जिम्मेदार बताया है।हफ्तार बलों के प्रवक्ता ने इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। 

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में स्थित आव्रजकों के एक हिरासत केन्द्र पर बुधवार तड़के हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं। देश की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मलेक मेरसेट ने बताया कि त्रिपोली के तजूरा स्थित हिरासत केन्द्र पर हुए हमले में 80 आव्रजक घायल भी हुए हैं। मेरसेट ने एंबुलेंस में अस्पताल ले जाए जा रहे आव्रजकों की तस्वीरें भी साझा की हैं। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने हिरासत केन्द्र पर हमले की निंदा की है।

इसमें 616 आव्रजक और शरणार्थी रह रहे थे। लीबिया की सरकार ने इस हमले के लिए खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी को जिम्मेदार बताया है। हफ्तार बलों के प्रवक्ता ने इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। 

Web Title: Libya: Air raid kills 40 at Tripoli migrant detention centre

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे