आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति में कानून का पालन किया जाएगा : चौधरी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:04 IST2021-10-12T21:04:50+5:302021-10-12T21:04:50+5:30

Law will be followed in appointment of ISI chief: Chowdhary | आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति में कानून का पालन किया जाएगा : चौधरी

आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति में कानून का पालन किया जाएगा : चौधरी

इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख की नियुक्ति के मामले में कानून का पालन किया जाएगा।

उनकी यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकार और सेना के बीच मतभेद हैं।

पाकिस्तानी सेना ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

हालांकि, प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय ने अंजुम की नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं की है जिससे सरकार और सेना के बीच इस नियुक्ति को लेकर मतभेद होने की बात कही जा रही है।

कानून के अनुसार, सेना प्रमुख से विमर्श के बाद आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति का कानूनी अधिकार प्रधानमंत्री के पास है।

मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जिसके लिए प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच सहमति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law will be followed in appointment of ISI chief: Chowdhary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे