इंडोनेशिया में भूस्खलन की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 10, 2021 10:14 IST2021-01-10T10:14:37+5:302021-01-10T10:14:37+5:30

Landslide incident in Indonesia kills at least 11 people | इंडोनेशिया में भूस्खलन की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भूस्खलन की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत

जकार्ता, 10 जनवरी (एपी) इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी ।

इंडोनेशिया के ‘नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि पश्चिम जावा प्रांत के समडांग जिले के सिहानजुआंग गांव में भूस्खलन की दूसरी घटना उस वक्त हुयी जब राहत एवं बचाव दल के लोग शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद लोगों को बचाने का काम कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में बचाव दल के लोग भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि दोनों हादसों में 11 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Landslide incident in Indonesia kills at least 11 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे