लद्दाख प्रशासन ने लेह में सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित किया

By भाषा | Updated: May 14, 2021 16:37 IST2021-05-14T16:37:38+5:302021-05-14T16:37:38+5:30

Ladakh administration postponed Sindhu Darshan festival in Leh | लद्दाख प्रशासन ने लेह में सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित किया

लद्दाख प्रशासन ने लेह में सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित किया

लेह, 14 मई लद्दाख प्रशासन ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर प्रसिद्ध 'सिंधु दर्शन' उत्सव स्थगित कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लेह में हर साल जून में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह उत्सव आयोजित किया जाता है। इस साल भी 19 से 27 जून को यह उत्सव प्रस्तावित था।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव महबूब अली खान ने यहां एक बैठक में कहा '' कोविड की लद्दाख और पूरे देश में अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और आयोजकों ने स्थिति में सुधार तक कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है। ''

भारत में 'सिंधु दर्शन' के दौरान श्रद्धालु सिंधु नदी के किनारे एकत्र होते हैं। वर्ष 1997 से इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां जुटते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ladakh administration postponed Sindhu Darshan festival in Leh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे