La Liga 2024-25: 36 मैच, 27 जीत और 85 अंक से साथ 28वीं बार ला लीगा खिताब पर कब्जा, 17 साल के यमल ने किया शानदार प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2025 11:04 IST2025-05-16T11:03:37+5:302025-05-16T11:04:10+5:30

मैच का पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद 17 साल के यमल ने 53वें मिनट में गोल कर बार्सीलोना को बढ़त दिलाई और फेरमिन लॉपेज ने स्टॉपेज समय (90+5 मिनट) में गोल कर टीम की 2-0 से जीत पक्की कर दी।

La Liga 2024-25 score 17-year-old Lamine Yamal performed brilliantly win title for 28th time with 36 matches 27 wins and 85 points  2-0 win rival Espanyol | La Liga 2024-25: 36 मैच, 27 जीत और 85 अंक से साथ 28वीं बार ला लीगा खिताब पर कब्जा, 17 साल के यमल ने किया शानदार प्रदर्शन

file photo

Highlightsएफसी बार्सीलोना की यह 36 मैचों में 27वीं जीत है और टीम ने 85 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया।दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 78 अंक है और अब उसके लिए बार्सीलोना की बराबरी करना संभव नहीं है।बायें पैर से गोल पोस्ट कॉर्नर में गेंद को मार कर अपने इस शानदार सत्र को और यादगार बनाया।

बार्सीलोनाः किशोर खिलाड़ी लैमिन यमल के शानदार गोल की मदद से बार्सीलोना ने बृहस्पतिवार को यहां एस्पेनयॉल को 2-0 से हराकर दो मैच शेष रहते हुए 28वीं बार ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) खिताब को अपने नाम किया। मैच का पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद 17 साल के यमल ने 53वें मिनट में गोल कर बार्सीलोना को बढ़त दिलाई और फेरमिन लॉपेज ने स्टॉपेज समय (90+5 मिनट) में गोल कर टीम की 2-0 से जीत पक्की कर दी।  एफसी बार्सीलोना की यह 36 मैचों में 27वीं जीत है और टीम ने 85 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया।

दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 78 अंक है और अब उसके लिए बार्सीलोना की बराबरी करना संभव नहीं है। यमल ने एस्पेनयॉल के दो डिफेंडरों को छकाते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में बायें पैर से गोल पोस्ट कॉर्नर में गेंद को मार कर अपने इस शानदार सत्र को और यादगार बनाया।

पिछले साल में स्पेन को यूरोपीय चैम्पियन बनाने में अहम योगदान देने वाले यमल ने अपने गोल, ‘ड्रिबलिंग’ और ‘प्लेमेकिंग’ के शानदार कौशल के साथ प्रभावित किया और वैश्विक फुटबॉल के अगले बड़े सितारे के रूप में उभरने की ओर बढ़ने की पुष्टि की। यमल के साथ राफिन्हा, पेड्री जैसे दिग्गज खिलाडियों ने इस सत्र में बार्सीलोना के अभियान को यादगार बना दिया।

बाईस साल के पेड्री का यह बार्सीलोना के लिए 200वां मैच था।  एस्पेनयॉल को 80वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। लिआंड्रो कैबरेरा को गेंद को लेकर विवाद करते समय यमल के पेट पर गेंद मारने के कारण रेड कार्ड दिखा गया। लोपेज ने स्टॉपेज समय में गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी पुरानी टीम को चैंपियन बनने की बधाई दी। रीयाल मैड्रिड ने भी अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को एक्स पर बधाई दी, जबकि बार्सीलोना के हजारों प्रशंसक शहर के मुख्य क्षेत्र में इस खिताब का जश्न मनाया। एक कार दुर्घटना के कारण शुरुआती मिनटों में रेफरी ने खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया था।

यहां के आरसीडीई स्टेडियम के बाहर भीड़ में कार के घुसने ये कई लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि यह एक दुर्घटना थी और इसका इस मैच से कोई संबंध नहीं था। अन्य मैचों में चौथे स्थान पर काबिज एथलेटिक बिलबाओ ने गेटाफे पर 2-0 से जीत हासिल कर चैंपियंस लीग में अपनी जगह पक्की की।

तीसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड को ओसासुना के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि रीयाल बेटिस को रेयो वैलेकानो के साथ 2-2 से ड्रा खेलने के बाद चैंपियंस लीग के क्वालीफिकेशन के लिए पांचवें स्थान पर पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। टीम 59 अंक के साथ छठे पायदान पर है।

Web Title: La Liga 2024-25 score 17-year-old Lamine Yamal performed brilliantly win title for 28th time with 36 matches 27 wins and 85 points  2-0 win rival Espanyol

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे