शाही माफी के बाद कुवैत के विपक्षी नेता देश वापस लौटे

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:09 IST2021-11-30T17:09:13+5:302021-11-30T17:09:13+5:30

Kuwait's opposition leaders return to the country after royal pardon | शाही माफी के बाद कुवैत के विपक्षी नेता देश वापस लौटे

शाही माफी के बाद कुवैत के विपक्षी नेता देश वापस लौटे

कुवैत सिटी, 30 नवंबर (एपी) कुवैत की कई प्रमुख विपक्षी हस्तियां सत्तारूढ़ अमीर से माफी पाने के बाद एक दशक से स्वघोषित निर्वासन से लौट आई हैं। यह एक बहु प्रतीक्षित कदम है और देश में सियासी गतिरोध की वजह से विकराल आर्थिक संकट से निपटने में इससे मदद मिलेगी ।

फैसल अल -मुस्लिम विदेश से लौटे नेताओं में से एक हैं। वह मंगलवार को देश लौटे हैं और इस अवसर पर रिश्तेदारों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

अल-मुस्लिम वैसे कई विपक्षी इस्लामी नीतिनिर्माताओं में से एक हैं, जिन्हें कुवैती संसद में अरब आंदोलन (अरब स्प्रिंग) के दौरान 2011 में जबरन संसद में घुसने के मामले में जेल की सजा सुनाई थी। सरकार के इस कदम को विरोध की आवाज दबाने के रूप में देखा गया था। इसके बाद कई अन्य विपक्षी नेताओं की तरह ही वह निर्वासन में तुर्की में रह रहे थे। देश में बाकी विपक्ष के नेता ने अमीर पर शाही माफी जारी करने का दबाव डाल रहे थे जिसने अंतत: इन नेताओं की स्वदेश वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

अमीर ने इस महीने की शुरुआत में माफी की घोषणा की । कुवैत में पूर्ण रूप से निर्वाचित संसद और अमीर द्वारा नियुक्त सरकार के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और गुस्साए सांसद अपनी सीमित शक्तियों का इस्तेमाल सरकार के आर्थिक सुधारों को रोकने के लिए कर रहे हैं। करीब तीन दर्जन लोगों को या तो शाही माफी मिली है या फिर उनकी सजा कम की गई है।

राजनीतिक गतिरोध ने तेल समृद्ध इस देश में वित्तिय संकट को और बढ़ाया है। इसी बीच संसद ने सरकार को सार्वजनिक ऋण सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kuwait's opposition leaders return to the country after royal pardon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे