कुवैत के प्रमुख सुधारक शेख नासिर का निधन

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:32 IST2020-12-20T21:32:52+5:302020-12-20T21:32:52+5:30

Kuwait's leading reformer Sheikh Nasir died | कुवैत के प्रमुख सुधारक शेख नासिर का निधन

कुवैत के प्रमुख सुधारक शेख नासिर का निधन

दुबई, 20 दिसम्बर (एपी) कुवैत के दिवंगत अमीर के सबसे बड़े पुत्र शेख नासिर सबाह अल सबाह का रविवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। यह जानकारी देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी।

शेख नासिर ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान विभिन्न सरकारी पद संभाले जिसमें रक्षा मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री का पद भी शामिल था। गत सितम्बर में उनके पिता 91 वर्षीय शेख सबाह अल अहमद अल सबाह के निधन के बाद उन्हें वली अहद (क्राउन प्रिंस) के पद का शीर्ष दावेदार माना जा रहा था।

वह तेल से संपन्न इस खाड़ी देश में एक प्रभावशाली सुधारक के तौर पर उभरे थे।

शेख नासिर को उनकी महत्वाकांक्षी विशाल परियोजनाओं और भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों के लिये काफी समर्थन मिल रहा था, लेकिन उनकी जगह उनके चाचा शेख मिशल अल अहमद अल जाबिर अल सबाह को तरजीह दी गई।

सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने यह नहीं बताया कि शेख नासिर की मृत्यु कैसे हुई लेकिन दो वर्ष पहले उनके फेफड़े से ट्यूमर निकाले जाने के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kuwait's leading reformer Sheikh Nasir died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे