ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरएा अभियान को विस्तार दिया गया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:43 IST2021-02-14T18:43:23+5:302021-02-14T18:43:23+5:30

Kovid-19 vaccine campaign expanded in Britain | ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरएा अभियान को विस्तार दिया गया

ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरएा अभियान को विस्तार दिया गया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 14 फरवरी ब्रिटेन में 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा देने के मद्देनजर ब्रिटेन ने सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आधिकारिक रूप से विस्तार देने की घोषणा की है।

अब तक एक करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की दो में से कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग और स्वास्थ्य एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मी शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड ने रविवार को कहा कि प्राथमिकता वाले अगले समूह से संबंधित लाखों लोगों को पत्र भेजकर उन्हें 100 से अधिक बड़े टीकाकरण केंद्रों अथवा करीब 200 चिकित्सा सेवा केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए अपना पंजीकरण कराने को कहा गया है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘‘ टीकाकरण अभियान अभूतपूर्व गति के साथ जारी है। हम सोमवार तक प्राथमिकता वाले चार समूह के लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य की ओर हैं। हम अभियान का विस्तार करके इसकी गति बरकरार रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि एनएचएस अधिक जोखिम वाले लोगों को जल्द से जल्द टीके की खुराक देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। अगले सप्ताह से जोखिम वाले लाखों और लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

एनएचएस के मुख्य कार्यकारी सर सिमोन स्टीवन्स ने कहा, ‘‘ जबरदस्त तरीके से की गई शुरुआत के बाद एनएचएस टीकाकरण अभियान कल से एक नए चरण में प्रवेश करने जा रहा है। यह एक रोमांचकारी पल है क्योंकि हम 65 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं ऐसे लोगों का टीकाकरण शुरू करने जा रहे हैं जिनके बीमारी की चपेट में आने का खतरा अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine campaign expanded in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे