कोविड-19: श्रीलंका में 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू

By भाषा | Published: September 3, 2021 01:13 PM2021-09-03T13:13:50+5:302021-09-03T13:13:50+5:30

Kovid-19: Vaccination of people in the age group of 20 to 30 years started in Sri Lanka | कोविड-19: श्रीलंका में 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू

कोविड-19: श्रीलंका में 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू

कोलंबो, तीन सितंबर (एपी) श्रीलंका ने देश में बुजुर्गों के टीकाकरण के लगभग पूरा हो जाने और कोविड-19 के ‘डेल्टा’ स्वरूप के मामले बढ़ने के मद्देनजर 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के करीब 37 लाख लोग हैं और उनकी योजना अक्टूबर अंत तक इनका पूर्ण टीकाकरण करने की है। श्रीलंका के 2.2 करोड़ लोगों में से 1.46 करोड़ की उम्र 30 से अधिक है और इस माह इन सभी का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा। श्रीलंका में कोविड-19 के नए मामलों और उससे होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि के बाद टीकाकरण अभियान तेज किया है। चिकित्सकों और श्रमिक संघों ने आगाह किया है कि अस्पताल और मुर्दाघर पूरी तरह भरे हैं। द्वीपीय राष्ट्र में 20 अगस्त को एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया था, जो सोमवार तक जारी रहेगा। श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 के 4,44,130 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 9,400 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Vaccination of people in the age group of 20 to 30 years started in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे