कोविड-19 : यूएसआईसीओसी फाउंडेशन ने भारत को 32 और वेंटीलेटर भेजे

By भाषा | Updated: May 6, 2021 10:59 IST2021-05-06T10:59:45+5:302021-05-06T10:59:45+5:30

Kovid-19: USICOC Foundation sends 32 more ventilators to India | कोविड-19 : यूएसआईसीओसी फाउंडेशन ने भारत को 32 और वेंटीलेटर भेजे

कोविड-19 : यूएसआईसीओसी फाउंडेशन ने भारत को 32 और वेंटीलेटर भेजे

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, छह मई ‘यूएस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूएसआईसीओसी) फाउंडेशन’ ने कोविड-19 महामारी की दूसरी जानलेवा लहर से लड़ने में भारत की मदद के लिए 32 अन्य पोर्टेबल वेंटीलेटर भेजे हैं।

फाउंडेशन अगले कुछ दिनों में कई ऑक्सीजन सांद्रक समेत 25 वेंटीलेटर्स की तीसरी खेप भी भेज सकता है।

यूएस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ डलास-फोर्ट वर्थ और इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (आईएसीसीजीएच) ने इस प्रयास में टेक्सास के भारतीय-अमेरिका समुदाय से हाथ मिला लिए हैं।

आईएसीसीजीएच के अध्यक्ष टी आनंद ने कहा, ‘‘भारत में जो भी हो रहा है वह दिल तोड़ने वाला है। यह देखकर खुश हो रहे हैं कि जरूरत के वक्त भारत के लोगों की मदद करने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय एकजुट हो गया है। दर्जनों निजी दानदाता और विभिन्न संगठनों ने पूरे दिल से इन प्रयासों का समर्थन किया है।’’

ह्यूस्टन के उद्यमी अबीजर तैयबजी ने 100,000 डॉलर का दान दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस्लाम हमें सभी मनुष्यों की मदद करना सिखाता है और जरूरत के वक्त भारत की मदद करना विश्वास का मामला है।’’

आईटी सर्व एलायंस के अध्यक्ष रघु चित्तीमला ने भी 100,000 डॉलर से अधिक का दान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: USICOC Foundation sends 32 more ventilators to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे