कोविड-19 : मास्को में 12 से 17 साल के बच्चों में स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:42 IST2021-07-05T18:42:08+5:302021-07-05T18:42:08+5:30

Kovid-19: Trial of Sputnik-5 in children aged 12 to 17 years started in Moscow | कोविड-19 : मास्को में 12 से 17 साल के बच्चों में स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू

कोविड-19 : मास्को में 12 से 17 साल के बच्चों में स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू

मास्को, पांच जुलाई (एपी) मास्को में 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू हो गया है।

मास्को की उप मेयर एनस्तासिया रकोवा ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए और पूरी तरह से स्वस्थ 100 स्वयं सेवकों को इस परीक्षण में शामिल किया गया है। रकोवा ने बताया कि वयस्कों के मुकाबले बच्चों को स्पूतनिक-5 का छोटी खुराक दी जाएगी।

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि और टीकाकरण को बढ़ाने की मांग की पृष्ठभूमि में बच्चों पर यह परीक्षण किए जा रहे हैं।

पिछले सप्ताह तक करीब 2.3 करोड़ लोगों (देश की करीब 15 प्रतिशत आबादी) को टीका लगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Trial of Sputnik-5 in children aged 12 to 17 years started in Moscow

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे