कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से यात्रा प्रतिबंध को हटाया जायेगा

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:21 IST2021-10-01T17:21:23+5:302021-10-01T17:21:23+5:30

Kovid-19: Travel ban will be lifted in Australia from next month | कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से यात्रा प्रतिबंध को हटाया जायेगा

कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से यात्रा प्रतिबंध को हटाया जायेगा

कैनबरा, एक अक्टूबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया में 18 महीने पहले कोविड-19 महामारी की वजह से लगाये गये यात्रा प्रतिबंध को अगले महीने से हटाया जायेगा और इसके लिए एक रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने विदेशों की यात्रा पर जाने वाले उन नागरिकों को महामारी प्रतिबंधों से छूट देने की नवंबर से योजना बनाई है जिनका टीकाकरण हो चुका है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की वापसी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 18 महीनों से प्रतिबंधों का सामना कर रहे ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई और स्थायी निवासियों को इन प्रतिबंधों से उस समय छूट दे दी जायेगी जब 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र की 80 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल 20 मार्च को इस देश में आने वाले और यहां से जाने वाले लोगों पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए थे।

मॉरिसन ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स 80 प्रतिशत टीकाकरण के मुकाम तक पहुंचने वाला पहला राज्य बन जाएगा और सिडनी हवाईअड्डे को सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए खोला जायेगा। उन्होंने कहा, “हमने जान बचाई है। हमने आजीविका बचाई है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि आस्ट्रेलियाई लोग सामान्य ढंग से अपने जीवन को व्यतीत कर सके।’’

सिडनी स्थित क्वांटास एयरवेज ने घोषणा की कि 14 नवंबर से लंदन और लॉस एंजिल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Travel ban will be lifted in Australia from next month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे