लाइव न्यूज़ :

कोविड-19: फ्रांस ने यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:27 IST

Open in App

(नाम में सुधार के साथ)

पेरिस, 30 जनवरी (एपी) फ्रांस ने कहा है कि यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए रविवार से वह अपनी सीमाएं बंद कर रहा है। फ्रांस का यह कदम कोरोना वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए है ताकि तीसरा लॉकडाउन लगाने को मजबूर नहीं होना पड़े।

फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने राष्ट्रपति पैलेस में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी आपात बैठक के बाद शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की। उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप से ‘‘गंभीर खतरे’’ के प्रति आगाह किया।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले लोगों को भी संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने के लिए जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

वायरस के कारण फ्रांस ने सरहद के आर-पार आवागमन की सीमाएं पहले ही तय कर रखी हैं और हवाईअड्डों तथा बंदरगाहों पर पिछले हफ्ते सख्त जांच शुरू कर दी गई। यहां अक्टूबर से ही रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थल तथा कई होटल बंद हैं। अब फ्रांस रविवार से यहां सभी बड़े शॉपिंग केंद्रों को भी बंद कर रहा है तथा विदेशों से यात्रा को भी सीमित कर रहा है।

यहां चिकित्सक मांग कर रहे हैं कि अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी नया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाए। लेकिन ऐसे कदम के आर्थिक असर के मद्देनजर कास्तेक्स ने कहा, ‘‘हमारा कर्तव्य है कि सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहे ताकि नया लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े, इस लिहाज से आने वाले दिन निर्णायक रहने वाले हैं।’’

फ्रांस उन देशों में से एक है जहां वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है। यहां कोविड-19 के कारण 75,620 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

विश्व अधिक खबरें

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर