Kosovo majority 2025: कोसोवो के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने रविवार के संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार उन्हें बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार कुर्ती की सत्तारूढ़ ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत मिले हैं जो अकेले सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कम है। 2021 में 50% वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह सरकार बनाने में सक्षम होंगे। हम (विजेता) हैं और यह एक अच्छी, समृद्ध और लोकतांत्रिक सरकार की पुष्टि है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की मतगणना प्रणाली की विफलता के कारण आधिकारिक परिणाम स्पष्ट नहीं हैं। मतगणना की प्रक्रिया 73 फीसदी पूरी हो चुकी है और कुर्ती की ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत मिले हैं जो अकेले सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कम है।
ऐसे में संभावना जताई जा रहा है कि अगर उनकी पार्टी अकेले सरकार बनाने में नाकाम रहती है तो तीन दल उसके साथ गठबंधन कर सकते हैं। समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए कुर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लोगों की जीत है। हमारी पार्टी ने जीत हासिल की है।’’