विवाद के बाद पहली बार एक साथ दिखे जॉर्डन के बादशाह और शहज़ादे

By भाषा | Published: April 11, 2021 06:19 PM2021-04-11T18:19:25+5:302021-04-11T18:19:25+5:30

King of Jordan and Shahzade seen together for the first time after the dispute | विवाद के बाद पहली बार एक साथ दिखे जॉर्डन के बादशाह और शहज़ादे

विवाद के बाद पहली बार एक साथ दिखे जॉर्डन के बादशाह और शहज़ादे

यरूशलम, 11 अप्रैल (एपी) जॉर्डन के बादशाह अब्दुल्ला द्वितीय और उनके सौतेले भाई शहज़ादे हमज़ा पिछले हफ्ते सामने आए विवाद के बाद पहली बार रविवार को सार्वजनिक तौर पर एक साथ दिखे।

जॉर्डन के शाही परिवार के सदस्यों ने रविवार को ट्रांसजार्डन अमीरात की स्थापना की शताब्दी मनाई।

शाही महल ने एक फोटो जारी किया है जिसमें जॉर्डन की राजधानी अम्मान में बादशाह तलाल की कब्र पर अब्दुल्ला द्वितीय, शहज़ादे हमज़ा, वलीअहद (युवराज) हुसैन तथा अन्य गणमान्य शख्सियतें हैं।

पिछले हफ्ते हमज़ा पर आरोप लगाया गया था कि वह देश की सत्ता को अस्थिर करने की एक साजि़श में शामिल हैं और उन्हें नज़रबंद कर दिया गया था। इसके बाद वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे हैं।

अब्दुल्ला ने अपने सौतेले भाई के संदर्भ में कहा था कि यह बहुत दुखद है कि राजद्रोह का आरोप जिन पर लगा है वह हमारे अपने घर के ही लोग हैं।

इस साजिश के सिलसिले में कम से कम 18 लोगों को हिरासत में लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: King of Jordan and Shahzade seen together for the first time after the dispute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे