अमेरिकी इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार : कमला हैरिस

By भाषा | Published: November 10, 2020 12:24 PM2020-11-10T12:24:25+5:302020-11-10T12:24:25+5:30

Kamla Harris ready to write a new chapter in American history | अमेरिकी इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार : कमला हैरिस

अमेरिकी इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार : कमला हैरिस

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 10 नवम्बर अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका के इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं और इसकी शुरुआत वे कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ करेंगे।

बाइडन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं।

हैरिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ बाइडन और मैं राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं।’’

बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ पहले दिन से, हम कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamla Harris ready to write a new chapter in American history

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे