काबुल एयरपोर्ट से दिल झकझोर देने वाली तस्वीर, अफगानिस्तान छोड़ने की भागदौड़ में माता-पिता से बिछड़ा मासूम, लावारिस हालत में बिलखता मिला

By विनीत कुमार | Updated: August 17, 2021 12:22 IST2021-08-17T11:53:32+5:302021-08-17T12:22:02+5:30

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर सोमवार को काफी अफतातफरी नजर आई थी। इस बीच एक मासूम अपने माता-पिता से बिछड़ गया और लावारिस हालत में बिलखता हुआ मिला।

Kabul Airport picture child separated from parents found in abandoned condition | काबुल एयरपोर्ट से दिल झकझोर देने वाली तस्वीर, अफगानिस्तान छोड़ने की भागदौड़ में माता-पिता से बिछड़ा मासूम, लावारिस हालत में बिलखता मिला

काबुल एयरपोर्ट पर माता-पिता से बिछड़ा मासूम (तस्वीर- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब- टीवी9 भारतवर्ष)

Highlightsकाबुल एयरपोर्ट पर मासूम बच्चा लावारिस हालत में बिलखता मिला है, माता-पिता से बिछड़ा।रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान छोड़ने की भागदौड़ के बीच मासूम अपने माता-पिता से बिछड़ गया।इस घटना ने 2015 की उस घटना की याद दिला दी है, जब एलन कुर्दी का शव तुर्की के एक समुद्र तट से मिला था।

काबुल: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान में अफरातफरी है। हजारों लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं और किसी दूसरे पड़ोसी देश में ठिकाना पाने की कोशिश में जुटे हैं। काबुल एयरपोर्ट से सोमवार को कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी जो वहां फैली बदहवासी का मंजर बयान कर रही थीं।

ऐसे में एक और दिल झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। इसमें एक मासूम बच्चा लावारिस हालत में काबुल एयरपोर्ट पर बिलखता मिला है। टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा काबुल एयरपोर्ट पर माता-पिता से बिछ़ड़ गया। तस्वीर में ये बच्चा रोता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे के माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

इससे पहले 2015 में कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई थी जब सीरिया से कई परिवार भागे थे। इसी दौरान एलन कुर्दी नाम के बच्चे का शव तुर्की के समुद्र तट पर मिला था। ये तस्वीर तब वायरल हुई थी। इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को तब हिलाकर रख दिया था। एलन के माता-पिता तब सीरिया के गृहयुद्ध से डरकर दूसरे देश में शरण लेने के लिए भागे थे।

एलन कुर्दी की तस्वीर
एलन कुर्दी की तस्वीर

गौरतलब है कि सोमवार को तालिबान के शासन के डर से युद्धग्रस्त देश से निकलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर एकत्र हो गये, जहां अफरा-तफरी मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।

मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जो अमेरिकी वायुसेना के एक विमान के कुछ हिस्सों से लटक गये थे। एक स्थानीय समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो क्लिप के मुताबिक तीन अफगान नागरिक आसमान से नीचे गिर गये। दरअसल, वे अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से भागने की कोशिश करते हुए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान से बाहर से लटक गये थे। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Kabul Airport picture child separated from parents found in abandoned condition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे