जॉर्डन के राजा ने विलासितापूर्ण घरों की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:36 IST2021-10-04T16:36:33+5:302021-10-04T16:36:33+5:30

Jordan's king denies any wrongdoing in the purchase of luxury homes | जॉर्डन के राजा ने विलासितापूर्ण घरों की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया

जॉर्डन के राजा ने विलासितापूर्ण घरों की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया

अम्मान, चार अक्टूबर (एपी) जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने विदेशों में विलासितापूर्ण घरों की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उस लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं देने की बात कही जो कथित तौर पर दस करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य का है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता के पैसे का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ (आईसीआईजे) ने रविवार को ‘पेंडोरा पेपर’ का खुलासा किया था जिसके अनुसार दुनिया के सैकड़ों नेता, शक्तिशाली राजनीतिज्ञ, अरबपति, मशहूर हस्तियां और धार्मिक नेता संपत्तियों में अपने निवेश को कथित तौर पर छिपा रहे हैं।

रिपोर्ट दुनिया भर में स्थित 14 फर्मों से प्राप्त लगभग 1.2 करोड़ फाइलों की समीक्षा पर आधारित है। रिपोर्ट को ‘‘पेंडोरा पेपर्स’’ करार दिया जा रहा है क्योंकि निष्कर्ष उन भ्रष्ट लोगों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे उन्होंने खरबों डॉलर की संपत्तियों को छिपाने के लिए अपतटीय खातों का इस्तेमाल किया।

अब्दुल्ला ने लेन-देन को गोपनीय रखने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि सार्वजनिक धन का उपयोग नहीं किया गया था।

रॉयल कोर्ट के बयान में कहा गया है, ‘‘इन संपत्तियों का सुरक्षा कारणों से खुलासा नहीं किया गया है और इन्हें छिपाने का भी प्रयास नहीं किया गया है, जैसा कि इन रिपोर्टों में दावा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jordan's king denies any wrongdoing in the purchase of luxury homes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे