जॉनसन करेंगे जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक की मेजबानी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:14 IST2021-02-14T19:14:29+5:302021-02-14T19:14:29+5:30

Johnson to host digital meeting of G7 leaders | जॉनसन करेंगे जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक की मेजबानी

जॉनसन करेंगे जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक की मेजबानी

लंदन, 14 फरवरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जून में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता से पहले इस महीने की 19 तारीख को समूह के नेताओं की एक डिजिटल बैठक की मेजबानी करेंगे।

डाउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को यह जानकारी दी।

जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

डिजिटल बैठक में वैश्विक नेता इस बारे में चर्चा करेंगे कि विश्व में कोविड-19 टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी महामारियों को रोकने के लिए लोकतंत्र आपस में मिलकर किस तरह काम कर सकते हैं।

जून में कॉर्नवल में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है। ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson to host digital meeting of G7 leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे