जॉनसन एंड जॉनसन 23 करोड़ डालर का मुआवजा देने को हुई राजी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 23:22 IST2021-06-26T23:22:10+5:302021-06-26T23:22:10+5:30

Johnson & Johnson agreed to pay $230 million in compensation | जॉनसन एंड जॉनसन 23 करोड़ डालर का मुआवजा देने को हुई राजी

जॉनसन एंड जॉनसन 23 करोड़ डालर का मुआवजा देने को हुई राजी

न्यूयार्क, 26 जून (एपी) जॉनसन एंड जॉनसन न्यूयार्क राज्य को 23 करोड़ डालर देने के लिए राजी हो गई ताकि उस दावे का निस्तारण किया जा सके जो ओपियोइड (एक प्रकार का दर्दनिवारक पदार्थ) संकट को लेकर किया गया था। अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जेम्स ने इसकी घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि दवा निर्माता कंपनी न्यूयार्क के साथ देश भर में ओपियोइड के निर्माण और वितरण को समाप्त करने के लिए भी सहमत हो गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी ने इस आग (दवा संकट) को हवा देने में मदद की किंतु आज वे न केवल न्यूयार्क बल्कि समूचे देश में ओपियोइड कारोबार को त्यागने के लिए प्रतिबद्धता जता रहे हैं।’’

इस करार के तहत जेम्स द्वारा 2019 में किए गये एक मुकदमे से जॉनसन एंड जॉनसन को निजात मिल जाएगी जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह लांग आईलैंड में शुरू होने वाली थी। यह उन मुकदमों में शामिल है जो पिछले दो दशकों में हुई करीब 50 हजार लोगों की मौत से संबंधित हैं।

जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से जारी बयान में अटार्नी जनरल की घोषणा को कमतर करने का प्रयास किया गया। इसमें कहा गया कि यह करार दो दर्दनिवारकों को लेकर है जिसका विकास उसकी सहायक कंपनी ने किया है। कंपनी के अनुसार इन दर्द निवारकों की बाजार में मात्र एक प्रतिशत हिस्सेदारी थी और वे अब अमेरिका में नहीं बेचे जाते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson & Johnson agreed to pay $230 million in compensation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे