पुतिन के फैसले से घबराए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, परमाणु युद्ध के खतरे को वास्तविक बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 20, 2023 11:23 IST2023-06-20T11:21:42+5:302023-06-20T11:23:30+5:30

बेलारूस में रूस द्वारा परमाणु हथियारों की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने का खतरा "वास्तविक" है।

Joe Biden says threat of Russia President Vladimir Putin using tactical nuclear weapons is real | पुतिन के फैसले से घबराए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, परमाणु युद्ध के खतरे को वास्तविक बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिंता जताई है कि रूस वास्तव में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है

Highlightsरूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लगभग डेढ़ साल हो गए हैंइस लड़ाई के परमाणु युद्ध तक पहुंचने की चिंता भी जताई जा रही हैअमेरिकी राष्ट्रपति ने चिंता जताई है कि रूस वास्तव में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लगभग डेढ़ साल हो गए हैं। इस लड़ाई के अभी रुकने के कोई आसार नहीं हैं। समय बीतने के साथ युद्ध और भीषण होता जा रहा है। यहां तक कि इस लड़ाई के परमाणु युद्ध तक पहुंचने की चिंता भी जताई जा रही है। हाल ही में बेलारूस में रूस द्वारा सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती की गई थी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने चिंता जताई है कि रूस वास्तव में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

बेलारूस में रूस द्वारा परमाणु हथियारों की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने का खतरा "वास्तविक" है। बिडेन ने पुतिन द्वारा बेलारूस में अपना पहला सामरिक परमाणु हथियार तैनात करने की घोषणा को "बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना" बताया।

बिडेन ने सोमवार को कैलिफोर्निया में कहा, "जब मैं दो साल पहले यहां आया था और कह रहा था कि मुझे कोलोराडो नदी के सूखने की चिंता है, तो हर कोई मेरी तरफ ऐसे देख रहा था जैसे मैं पागल हूं। अब जब मैंने कहा कि मुझे चिंता है कि पुतिन सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं जब भी ऐसी ही प्रतिक्रिया है। हालांकि यह खतरा वास्तविक है। "

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इस बात की पुष्टी की थी कि उन्होंने रूस के पड़ोसी देश बेलारूस को कुछ परमाणु हथियार भेजे हैं। पुतिन ने यह जानकारी सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए दिया। यही नहीं राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि वे आने वाले दिनों में यानी गर्मी के खत्म होते ही बाकी परमाणु हथियार को भी वे बेलारूस भेज देंगे। 

युद्ध के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल वाले सवाल पर जवाब देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था है कि ये परमाणु हथियार उन देशों के लिए जो रूस के रास्ते में आने चाहते है और उसे हराना चाहते है।  रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी युद्ध जारी है और इस बीच रूस से परमाणु हथियार हासिल करने वाला बेलारूस दुनिया का पहला देश है।  व्लादिमीर पुतिन के इस फैसले के बाद से ही अमेरिका और पश्चिमी देशों में खलबली मची हुई है।

Web Title: Joe Biden says threat of Russia President Vladimir Putin using tactical nuclear weapons is real

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे