जिल बाइडन ने घायल सैनिकों के बच्चों को सम्मानित किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:07 IST2021-11-11T13:07:10+5:302021-11-11T13:07:10+5:30

Jill Biden honors children of wounded soldiers | जिल बाइडन ने घायल सैनिकों के बच्चों को सम्मानित किया

जिल बाइडन ने घायल सैनिकों के बच्चों को सम्मानित किया

वाशिंगटन, 11 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने घायल सैनिकों के उन बच्चों को सम्मानित किया जो पर्दे के पीछे रहकर देश के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं।

जिल बाइडन नौ वर्षीय गैबी नामक एक लड़की से मिली। गैबी के पिता को नौसैनिक के रूप में इराक में तैनाती के दौरान गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने गैबी की छोटी बहन अवा को भी धन्यवाद दिया।

जिल ने दोनों लड़कियों से कहा कि वे ‘‘अपने परिवार को बहुत गौरवान्वित करें।’’उन्होंने कहा कि वह अक्सर 2009 में ‘वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ का दौरा करती थीं, जब अफगानिस्तान और इराक में युद्ध चल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह अभी भी उन अस्पताल के कमरों में बच्चों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन घायल बच्चों के पास बैठती थी, और उनके साहस और बलिदान की कहानियां सुनती थी।’’

जिल ने कहा कि वह समझती हैं कि बच्चों का जीवन कितना कठिन हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अकेले इस आघात का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिकों और उनके परिवारों को यह जानने की जरूरत है कि अगर उन्हें कभी चोट, बीमारी या घाव का सामना करना पड़ा, तो हम आप पर गर्व करेंगे और आपकी पीठ थपथपाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jill Biden honors children of wounded soldiers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे