कारोबारी गोस्न को भगाने के मामले में अमेरिकी पिता, पुत्र को जापान की अदालत ने सुनाई सजा
By भाषा | Updated: July 19, 2021 11:54 IST2021-07-19T11:54:31+5:302021-07-19T11:54:31+5:30

कारोबारी गोस्न को भगाने के मामले में अमेरिकी पिता, पुत्र को जापान की अदालत ने सुनाई सजा
तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) जापान की एक अदालत ने ‘निसान’ कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस गोस्न को भगाने में मदद देने के मामले में एक अमेरिकी को दो साल और उसके बेटे को एक साल आठ माह की कैद की सजा सुनाई है।
अदालत ने माइकल टेलर को दो साल और उनके बेटे पीटर को एक साल आठ महीने की सोमवार को सजा सुनाई। इन दोनों पर दिसम्बर 2019 में गोस्न को एक बक्से में बंद कर एक निजी विमान के जरिए तुर्की होते हुए लेबनान पहुंचाने में मदद करने का आरोप था। लेबनान की जापान के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
गोस्न को नवम्बर 2018 में जापान में अपनी आय को कम बताने और निजी लाभ के लिए ‘निसान मोटर कम्पनी’ के पैसे का इस्तेमाल कर विश्वासघात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोस्न ने खुद को निर्दोष बताया है और दावा किया है कि जापान में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होने की आशंका से उन्होंने देश छोड़ा।
माइकल और पीटर टेलर को मई 2020 में मैसाचुसेट्स में गिरफ्तार किया गया था और मार्च में जापान को प्रत्यर्पित किया गया था। सुनवाई के दौरान उन्होंने गोस्न द्वारा उन्हें जापान की आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में भ्रमित करने की बात कही और माफी भी मांगी। जापान में एक अपराधी की मदद करने पर अधिकतम सजा तीन साल की जेल है। अभियोजकों ने माइकल टेलर को दो साल और 10 महीने की तथा उनके बेटे को दो साल छह महीने की सजा देने की मांग की थी।
इस मामले में एक और व्यक्ति जॉर्ज-एंटोइन ज़ायेकी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।