लाइव न्यूज़ :

जयशंकर ने यूएई में भारतीयों को कोविड-19 संबंधी मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही का दिलाया भरोसा

By भाषा | Updated: November 26, 2020 22:05 IST

Open in App

दुबई, 26 नवंबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को डिजिटल माध्यम से बातचीत की और उन्हें कोविड-19 महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने संबंधी मामलों पर सरकार की जवाबदेही का भरोसा दिलाया।

जयशंकर इस समय यूएई की यात्रा पर है। वह बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स की छह दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव पर बुधवार रात यहां पहुंचे। जयशंकर की तीन देशों की यात्रा मंगलवार को आरंभ हुई थी।

दुनियाभर में कोविड-19 ने तबाही मचा रखी है, ऐसे समय में जयशंकर की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अबू धाबी में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अबू धाबी में भारत के दूतावास के साथ मिलकर काम करने की खातिर आगे आने के लिए (मैंने) उनकी (भारतीय समुदाय) प्रशंसा की। कोविड-19 के बाद स्थिति सामान्य होने संबंधी मामलों पर सरकार की जवाबदेही का उन्हें भरोसा दिलाया।’’

यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर ने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के लिए जयशंकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अबू धाबी में भारतीय समुदाय की चिंताओं और उपलब्धियों को ध्यान से सुनने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का धन्यवाद।’’

यूएई में कोरोना वायरस के कारण 1,63,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 563 लोगों की मौत हो चुकी है।

विदेश मंत्री के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई में 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं।

अबू धाबी में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, लगभग 30.4 लाख भारतीय प्रवासियों का समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और यह देश की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है।

जयशंकर ने खाड़ी देश की यात्रा के दौरान अबू धाबी के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ कोविड-19 महामारी के बाद भारत और यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग को बेहतर बनाने पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए