नवाज शरीफ को वकीलों से नहीं दिया गया मिलने, जेल अधिकारियों ने की मुलाकात रद्द

By पल्लवी कुमारी | Published: July 20, 2018 03:01 AM2018-07-20T03:01:10+5:302018-07-20T03:01:10+5:30

लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में सजा भुगत रहे हैं।

Jail authorities 'unilaterally cancel' meeting between Sharif, legal counsel | नवाज शरीफ को वकीलों से नहीं दिया गया मिलने, जेल अधिकारियों ने की मुलाकात रद्द

नवाज शरीफ को वकीलों से नहीं दिया गया मिलने, जेल अधिकारियों ने की मुलाकात रद्द

इस्लामाबाद, 20 जुलाई:  एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) मोहम्मद सफदर को वकीलों से नहीं मिलने दिया गया। पाकिस्तान के अदियाला जेल के अधिकारियों ने गुरुवार( 19 जुलाई) को वकीलों के बीच की मुलाकात को एकतरफा तरीके से रद्द कर दिया। 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा हारिस , साद हाशमी , जफीर खान और अमजद परवेज की कानूनी टीम अदियाला जेल में बंद शरीफ परिवार से मिलने की कोशिश कर रही थी लेकिन अदियाला जेल प्रशासन ने साफ तौर पर इनकार कर दिया। 

रेप के आरोप में गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज, कॉलेज में एडमिशन के नाम पर किया शोषण

वहीं पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गुरुवार को पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेल में गुरुवार को शरीफ परिवार से मुलाकात की।

पाकिस्तान के जियो टीवी ने खबर दी कि आदियाला जेल से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राशिद ने कहा कि पहली बार पिता-पुत्री में मुलाकात हुई। यह तथ्य जेल नियमों के विपरीत है।

बता दें कि लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jail authorities 'unilaterally cancel' meeting between Sharif, legal counsel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे