ट्रंप का हार स्वीकार ना करना शर्मिंदगी भरा: बाइडन

By भाषा | Updated: November 11, 2020 09:12 IST2020-11-11T09:12:49+5:302020-11-11T09:12:49+5:30

It is an embarrassment to not accept Trump's defeat: Biden | ट्रंप का हार स्वीकार ना करना शर्मिंदगी भरा: बाइडन

ट्रंप का हार स्वीकार ना करना शर्मिंदगी भरा: बाइडन

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 11 नवम्बर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में हार स्वीकार ना करना शर्मिंदगी भरा है।

उन्होंने कहा कि ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने से सत्ता के हस्तांतरण की उनकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने विश्व नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है।

डेलावेयर के विलमिंगटन में बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सच कहूं, तो मुझे लगता है कि यह एक शर्मिंदगी भरी हरकत है....इससे राष्ट्रपति की विरासत को कोई मदद नहीं मिलेगी....विश्व के नेताओं के साथ अपनी बातचीत के बाद मुझे इतना पता है कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के लोकतांत्रिक संस्थानों को एक बार फिर मजबूत होता देखा जाएगा।’’

पत्रकारों के ट्रंप पर किए एक सवाल के जवाब में बाइडन ने 20 जनवरी को सब सही होने की उम्मीद जतायी।

अमेरिका में प्रमुख ‘मीडिया नेटवर्क’ जो बाइडन को तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is an embarrassment to not accept Trump's defeat: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे