Israeli strikes Gaza: मारे जा रहे हैं मासूम बच्चे?, 24 घंटे में 70 से ज्यादा की मौत, गाजा पर इजरायली हवाई हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2025 11:25 IST2025-01-03T11:25:02+5:302025-01-03T11:25:53+5:30

Israeli strikes Gaza: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को युद्ध विराम समझौते के लिए कतर में वार्ता जारी रखने के लिए अधिकृत किया गया है।

Israeli strikes Gaza air strikes pound Gaza more than 70 killed in 24 hours kids child baby | Israeli strikes Gaza: मारे जा रहे हैं मासूम बच्चे?, 24 घंटे में 70 से ज्यादा की मौत, गाजा पर इजरायली हवाई हमला

file photo

Highlightsइजराइली मीडिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वार्ता युद्ध के पिछले 15 महीनों में बार बार बाधित हुई है।

Israeli strikes Gaza: इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कई बच्चों सहित कम से कम 70 लोग मारे गए। इन हमलों में हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बमबारी जारी रहने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को युद्ध विराम समझौते के लिए कतर में वार्ता जारी रखने के लिए अधिकृत किया गया है।

इजराइली मीडिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अमेरिका की अगुवाई में यह वार्ता युद्ध के पिछले 15 महीनों में बार बार बाधित हुई है। इजराइली हवाई हमला समुद्र तट के पास स्थित मुवासी नामक मानवीय क्षेत्र में हुआ, जहां हजारों विस्थापित फलस्तीनी लोगों ने सर्दी के मौसम में शरण ले रखी थी।

गाजा शहर से विस्थापित जियाद अबू जबल ने कहा, "हर किसी ने सर्दी से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रखी थी, लेकिन फिर अचानक इजराइली हमले की वजह से पूरी दुनिया बदल गई।" सुबह-सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे और हमास पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया, क्योंकि वह इजराइली सेना पर हमलों में हमास की सशस्त्र शाखा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली खुफिया जानकारी जुटाने में शामिल था। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार एक और इजराइली हवाई हमले में गाजा के मध्य भाग के दीर अल-बला में कम से कम आठ लोग मारे गए।

ये लोग स्थानीय समितियों के सदस्य थे जो सहायता काफिलों की सुरक्षा में मदद करते थे। वहां मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। दक्षिणी गाजा में सेना ने पूर्वी खान यूनिस में पांच पुलिसकर्मियों को मार डाला।

इजराइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेंसर ने कहा कि यह हमला गाजा के दक्षिणी हिस्से में हमास के आंतरिक सुरक्षा बल के प्रमुख को लक्षित कर किया गया था। इस बीच, मध्य गाजा के माघाजी में राहगीरों के एक समूह पर इजराइली हमले में तीन फलस्तीनी मारे गए। उनके शवों को अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात और शुक्रवार की सुबह मध्य गाजा में माघाजी और नुसीरात शरणार्थी शिविर सहित इजराइली हमलों में बच्चों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए। रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी के बाद नेतन्याहू को बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हदासा ऐन केरेम अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि नेतन्याहू की हालत में सुधार हो रहा है, हालांकि उन्हें अभी भी ठीक होने में कुछ समय लगेगा। डाक्टरों के अस्पताल में भर्ती रहने के आदेश के बावजूद, 75 वर्षीय नेता मंगलवार को इजराइल की संसद में मतदान में भाग लेने के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल से बाहर निकले।

Web Title: Israeli strikes Gaza air strikes pound Gaza more than 70 killed in 24 hours kids child baby

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे